Home छत्तीसगढ़ घर के सामने खड़ी मोटर सायकल ले भागा अज्ञात चोर, पीड़ित डाक्टर ने थाने में लिखाई एफआईआर…………पढ़िये पूरी खबर

घर के सामने खड़ी मोटर सायकल ले भागा अज्ञात चोर, पीड़ित डाक्टर ने थाने में लिखाई एफआईआर…………पढ़िये पूरी खबर

घर के सामने खड़ी मोटर सायकल ले भागा अज्ञात चोर

by KhabarDoot Desk

रायगढ़। घर के सामने खड़ी मोटर सायकल को अज्ञात चोर लेकर फरार हो गया। पीड़ित मेडिकल कालेज के डाक्टर की रिपोर्ट के बाद पुलिस अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। उक्त मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए सुनील कुमार पटेल ने बताया कि वह शहर के केलो विहार कालोनी में रहता है और वह मेडिकल कालेज रायगढ़ में डाक्टर है। अपने नाम से पंजीकृत मोटर सायकल होण्डा साईन क्रमांक सीजी 04 केव्हाई 0894 को वह रोजाना की भांति 23 मार्च को अपने घर के सामने हैंडल लाॅक करके सो गया गया था। अगले दिन 24 मार्च की सुबह साढ़े 7 बजे जब वह उठा तो देखा कि उसकी मोटर सायकल अपनी जगह से गायब थी। आसपास काफी खोजबीन करने के बावजूद मोटर सायकल के नही मिली। अज्ञात चोर ने घर के सामने खड़ी मोटर सायकल की चोरी कर फरार हो गया था।
बहरहाल पीड़ित की शिकायत के बाद चक्रधर नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 303(2) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।

related posts