Home मध्यप्रदेश Ujjain Crime News: उज्जैन में बुरी नीयत से किया था बच्ची का अपहरण, मुंह दबाकर की हत्या

Ujjain Crime News: उज्जैन में बुरी नीयत से किया था बच्ची का अपहरण, मुंह दबाकर की हत्या

by Naresh Sharma

Ujjain Crime News: उज्जैन, कमल कालोनी स्थित घर के बाहर से मंगलवार को लापता हुई चार वर्षीय मासूम का शव वाल्मीकि धाम आश्रम के समीप नाले में मिला था। मामले में पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया था। आरोपित बालिका के परिचित बताए जा रहे हैं। जांच में पता चला है कि बुरी नीयत से बालिका का अपहरण कर मुंह दबाकर हत्या की गई।

शव को हौज में डुबाया फिर फेंक दिया

हत्या को हादसा बताने के लिए शव को हौज में डुबोया और बाद में नाले के पास जाकर फेंक दिया। कमल कलोनी निवासी रामसिंह राणा की चार वर्षीय बालिका राजनंदनी मंगलवार को घर के बाहर अपनी बहनों के साथ खेल रही थी। कुछ देर बाद वह लापता हो गई थी। परिजन ने चिमनगंज थाने में इसकी शिकायत की थी।

नाले के पास बोरे में बंद पड़ा मिला शव

बुधवार रात को बालिका का शव वाल्मीकि धाम आश्रम के पास स्थित नाले के समीप बोरे में बंद पड़ा मिला था। सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की थी। एफएसएल अधिकारी डा.प्रीति गायकवाड ने बताया था कि बालिका का मुंह व नाक दबाकर हत्या की गई है। हाथों में नीलेपन के निशान मिले हैं।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने शव फेंकने वाले आरोपित विक्की ठाकुर को हिरासत में लिया था। उससे पूछताछ के बाद बालिका के पड़ोसी युवक, उसकी बहन व मां को हिरासत में लिया। तीनों ने बताया कि बालिका गलती से उनके घर में बनी हौज में गिर गई थी। हत्या के आरोप के डर से शव फिंकवाया था।

गंदी नीयत से घर बुलाया था

सूत्रों के अनुसार सभी आरोपितों से सख्ती से पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपित ने बालिका को गंदी नीयत से घर में बुलाया था और फिर मुंह दबाकर मार डाला। बालिका की मौत का पता चलते ही आरोपित की बहन ने शव को हौज में डुबाया। प्रेमी विक्की ठाकुर को बुलाकर शव बोरे में भरकर छत पर रखवा दिया। करीब एक घंटे बाद विक्की आरोपित युवती की एक्टिवा पर बोरे में बंद शव को नाले में फेंक दिया। शव ले जाते हुए वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

आरोपित को फांसी देने की मांग

गुरुवार सुबह चिकित्सकों की पैनल द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया गया। सिविल सर्जन पीएन वर्मा के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता लगा है कि प्राकृतिक मौत नहीं हुई है। इस दौरान परिजन व समाजजन ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। आक्रोशित लोग आरोपितों को फांसी देने की मांग पर अड़े हुए थे। आक्रोशित परिजन जिला अस्पताल से शव लेकर घर रवाना हुए। मोहन नगर चौराहे पर उन्होंने बालिका का शव रखकर चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शन के चलते वाहनों की कतार लग गई थी। वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद परिजन माने व अंतिम संस्कार किया।

related posts