Home मध्यप्रदेश Ujjain Crime News: उज्जैन में पूर्व राज्य मंत्री के घर से 18 लाख नकद, जेवरात और बंदूक चोरी

Ujjain Crime News: उज्जैन में पूर्व राज्य मंत्री के घर से 18 लाख नकद, जेवरात और बंदूक चोरी

by Naresh Sharma

Ujjain Crime News: उज्जैन, भाजपा नेता व प्रदेश के पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री शिव नारायण जागीरदार के ग्राम हरनावदा स्थित घर में बुधवार रात को चोरों ने धावा बोल दिया। बदमाश घर के पीछे हिस्से में बने किचन की खिड़की में लगी लोहे की ग्रिल निकालकर अंदर घुस गए। इसके बाद एक कमरे में रखी अलमारी से 18 लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवरात तथा 12 बोर की बंदूक चुराकर ले गए। पूर्व राज्यमंत्री का पुत्र व परिवार आगे के कमरे में सो रहा था।

लोहे की गिल निकालकर घर में घुसे

नरवर पुलिस ने बताया कि भाजपा के पूर्व राज्यमंत्री शिवनारायण जागीरदार का नरवर थाना क्षेत्र के ग्राम हरनावदा में एक मकान है। यहां उनका पुत्र दिनेश जागीदार परिवार सहित रहता है। जागीरदार उज्जैन में शिवाजी पार्क कालोनी स्थित मकान पर थे। बुधवार रात को चोरों ने रात करीब एक बजे से सुबह पांच बजे के बीच घर के पीछे की ओर बने किचन की खिड़की में लगी लोहे की ग्रिल निकाली और घर में घुस गए। जागीरादर का परिवार आगे बने कमरे में सो रहा था।

नींद खुली तो दरवाजा बंद था

किचन के समीप ही बने कमरे में अलमारी का ताला तोड़कर चोरों ने 18 लाख रुपये नकद, सोने चांदी के जेवरात तथा 12 बोर की बंदूक चोरी कर ली। चोरों ने जिस कमरे में जागीरदार का परिवार सो रहा था उसकी बाहर से कुंडी लगा दी। गुरुवार सुबह परिवार की नींद खुली तो दरवाजा बंद मिला था। इसके बाद आसपास के लोगों को फोन कर दरवाजा खुलवाया।

गेहूं बेचने के बाद मिले थे रुपये

जागीरदार के स्वजन ने बताया कि उनकी गांव में अच्छी-खासी जमीन है। बीते दिनों गेहूं बेचने के बाद उन्हें करीब 18 लाख रुपये मिले थे। जिसे अलमारी में रही रखा था। चोरों ने रुपये के साथ सोने-चांदी के आभूषण, मकान, जमीन के दस्तावेज तथा 12 बोर की बंदूक चोरी कर ली। बंदूक पूर्व राज्य मंत्री शिवनारायण जागीरदार के नाम पर है।

एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

पूर्व राज्यमंत्री जागीरदार के यहां लाखों रुपये की चोरी व बंदूक चोरी के मामले की जानकारी मिलने पर उज्जैन एसपी  सचिन शर्मा, एएसपी आकाश भूरिया के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है। हालांकि घर तथा आसपास के क्षेत्र में कहीं सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं।

related posts