Home छत्तीसगढ़ RAIGARH: बाईक से गिरकर दो युवक घायल, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में एक की मौत, घर लौटते समय मोड पर हुई घटना

RAIGARH: बाईक से गिरकर दो युवक घायल, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में एक की मौत, घर लौटते समय मोड पर हुई घटना

by KhabarDoot Desk

रायगढ़। बाईक से घर लौटते समय गिरकर दो युवक घायल हो गए। एक युवक को गंभीर चोट लगने की वजह से रायगढ़ रिफर किया जा रहा था। इसी बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिजनों की रिपोर्ट के बाद पुलिस आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है। मामला तमनार थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक तमनार थाने में सूचना देते हुए तीरथ राठिया ने बताया कि 16 जुलाई को उसका बेटा भजन लाल राठिया 27 साल, अपने एक साथी रमाशंकर राठिया के साथ मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 सी 5877 में तमनार से अपने गांव महलोई वापस लौट रहा था। बाईक सवार दोनों युवक जब रात करीब साढ़े 10 बजे के आसपास अर्धनारेश्वर मंदिर के आगे मोड के पास पहुंचे ही थे कि बाइक चला रहा रमाशंकर वाहन पर नियंत्रण खो बैठा जिससे बाईक से गिरकर दोनों युवक घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि भजन लाल राठिया को गंभीर अवस्था में रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाया जा रहा था जहां सिर के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगने की वजह से रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
बहरहाल मृतक के पिता की रिपोर्ट के बाद तमनार पुलिस बाईक चला रहे युवक के खिलाफ धारा 184, 106(1) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचा में ले लिया है।

related posts