Home रायगढ़ रात से लापता दो बहनो की पंचधारी डेम में मिली लाश, आत्महत्या की आशंका, पुलिस परिजनों से कर रही पूछताछ

रात से लापता दो बहनो की पंचधारी डेम में मिली लाश, आत्महत्या की आशंका, पुलिस परिजनों से कर रही पूछताछ

by KhabarDoot Desk

रायगढ़। रायगढ़ जिला मुख्यालय में मंगलवार की सुबह शहर के गोवर्धनपुर में स्थित पंचधारी डेम में दो सगी बहनों की पानी में तैरती लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पीएम के लिये अस्पताल भेजते हुए पूरे मामले को जांच में ले लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक शहर के पचधारी डेम में आज सुबह 8 बजे स्थानीय लोगों ने पानी में दो लाश तैरते हुए देखा जिसके बाद देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई, दोनों शव की शिनाख्त विनोबा नगर निवासी के रूप में हुई है और दोनों सगी बहने है एक का नाम बिंदिया 17 साल और दूसरे का नाम अंजलि 14 साल बताया जा रहा है। आज सुबह दोनों बहनो की लाश मिलने की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजते हुए आसपास के लोगों के अलावा परिजनों से पूछताछ कर रही है।
इस मामले को लेकर परिजनों ने बताया की कल रात 9 बजे दोनों बहन खाना खाने के बाद पड़ोस में घूमने जाने के नाम पर घर से निकले थे, देर रात तक दोनों घर नहीं लौटे आसपास दोनों की काफी खोजबीन की जा रही थी और उन्होंने अपना मोबाइल फोन भी घर में छोड़ दिया था, इसी बीच आज सुबह 8 बजे दोनों की लाश पचधारी में मिलने की जानकारी उन्हें मोहल्लेवासियो से मिली। परिजनों ने बताया की उनकी बड़ी लड़की 10 वी की पढ़ाई करके छोड़ चुकी है और दूसरी लड़की 8वी पढ़ती थी और उसका एग्जाम भी चल रहा था।
परिजनों ने यह भी बताया की घूमने की बात को लेकर दोनों बहनो के भाई ने उन्ही डांट फटकार भी लगाई थी, संभवतः इसी बात से दुखी होकर दोनों ने आत्महत्या किया होगा।

related posts