Home छत्तीसगढ़ छत्‍तीसगढ़ में कोरोना से दो मरीजों की मौत, 24 घंटे में मिले 584 नए मरीज, रायपुर में सबसे ज्‍यादा संक्रमित

छत्‍तीसगढ़ में कोरोना से दो मरीजों की मौत, 24 घंटे में मिले 584 नए मरीज, रायपुर में सबसे ज्‍यादा संक्रमित

by Naresh Sharma

रायपुर। Chhattisgarh Corona News: छत्‍तीसगढ़ में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में 584 नए मरीज सामने आए। वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 372 है। जबकि दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। हालांकि ये दोनोंं को-मार्बिडिटी के मरीज थे। इधर, प्रदेश में कोरोना संक्रमण की पाजिटिविटी दर 9.50 प्रतिशत पहुंच गई है, जिसे लेकर स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने चिंता जताई है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने लोगों से सावधान रहने और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्‍क लगाने की अपील कर रहा है।

रायपुर में 101 कोविड मरीज मिले

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में बीते 24 घंटे में 6145 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 584 लोग संक्रमित पाए गए। इसमें सबसे ज्‍यादा रायपुर में 101 कोविड मरीज मिले। इसके बाद सरगुजा में 60 संक्रमितों की पहचान हुई है। इसी के साथ प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्‍या 2986 पहुंच गई है।

कोरोना की गाइडलाइन लौटने की संभावना

इधर, छत्‍तीसगढ़ में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। एक दिन में तीन सौ से चार सौ के नए मामले आ रहे हैं। ऐसे में पुरानी व्यवस्था दोबारा लौट आई है। एक बार फिर कोरोना की गाइडलाइन लौटने की संभावना जताई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मास्क पहनने के लिए कहा है।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अधिकारियों को किया अलर्ट

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पहले ही अधिकारियों को अलर्ट रहते हुए जांच, इलाज, बचाव और नियंत्रण के लिए सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने तथा कोरोना के संदिग्ध मरीजों की सैंपल जांच में तेजी लाते हुए रोजाना 10 हजार टेस्ट करने के निर्देश दे चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने भी पुरानी व्यवस्था दोबारा शुरू कर दी है।

संक्रमण जिलेवार रिपोर्ट

दुर्ग 38, राजनांदगांव 46

बालोद 24 बेमेतरा 24

कबीरधाम 09, रायपुर 101

धमतरी 14, बलोदा 08

महासमुंद 23, गरियाबंद 5

बिलासपुर 20. रायगड 27

कोरबा 16, जांजगीर 15

मुंगेली 02, गौरेला 28

सरगुजा 60, कोरिया 31

सुरजपुर 31, बलरामपुर 3

जशपुर 02, बस्तर 07

कोहगांव दतेवाड़ा 05

सुकमा 04 कांकेर 30

नारायणपुर 1, बीजापुर 10

related posts