रायपुर। कार सवार कांग्रेस नेता सुरेश ठाकुर पर लाखेनगर चौक पर जानलेवा हमला कर लूटपाट की कोशिश करने वाले बदमाश शेख ईमरान उर्फ इम्मू और सुमित यादव उर्फ भोलू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
कांग्रेस नेता पर जानलेवा किया था हमला
बतादें कि बीते बुधवार रात कांग्रेसी नेता सुरेश ठाकुर परिवार के साथ शादी समारोह से कार से घर लौट रहे थे। उस वक्त कार में उनके रिश्तेदार घनश्याम सिंह ठाकुर, राघवेन्द्र सिंह उर्फ दादू एवं दलजीत सिंह उर्फ गुड्डा कार में सवार थे। इसी दौरान लाखेनगर चौक पर कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला कर लूटने की कोशिश की गई। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने बदमाशों को देखकर पकड़ने की कोशिश की लेकिन तब तक वे फरार हो चुके थे।
बताया गया कि अज्ञात बदमाशों ने पहले चलती कार के सामने आकर डंडे से कार के सामने के कांच पर वार किया। इस दौरान सुरेश ठाकुर ने कार रोक दी। जैसे ही उन्होंने कार के दरवाजे का शीशा नीचे किया बदमाशों ने गाली-गलौज करते हुए शराब पीने के लिए पैसे मांगे। जब कांग्रेस नेता ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो बदमाशों ने उनके गले के पास धारदार हथियार से हमला कर दिया।
इस हमले में उनके गले में चोट आई। इस दौरान बदमाशों ने गले में पहने सोने की चैन को खींचने की कोशिश की तभी पास से गुजर रहे लोगों के शोर मचाने पर बदमाश पकड़े जाने के डर से फरार हो गए।
विधायक, सभापति समेत कांग्रेसियों ने की एसपी से शिकायत
इस वारदात की विधायक कुदलदीप जुनेजा, निगम के सभापति प्रमोद दुबे, शहर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं ने प्रभारी एसपी जेआर ठाकुर से इस घटना की शिकायत कर आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की थी।