Home आपकी बात भरोसे के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल 13 को रायगढ़ में करेंगे विशाल रोड शो -अनिल शुक्ला

भरोसे के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल 13 को रायगढ़ में करेंगे विशाल रोड शो -अनिल शुक्ला

by Naresh Sharma

रायगढ। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने बताया कि कांग्रेस के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भुपेश बघेल 13 नवम्बर शाम को रोड शो कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे जहां वह अबकी बार 75 पार के संकल्प को पूरा करने और रायगढ़ के लोकप्रिय प्रत्याशी प्रकाश नायक के पक्ष में चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे। इस बाबत आज जिला कांग्रेस भवन में बैठक लेते हुए अनिल शुक्ला ने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर कहा कि कांग्रेस के द्वारा जारी घोषणा पत्र के बाद मतदाताओं के मन मे कांग्रेस पार्टी के प्रति विश्वास और भरोसा बढ़ा है क्योंकि कांग्रेस जो कहती है वह करती भी है।


अनिल शुक्ला ने बैठक में सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबिधित कर कांग्रेस की घोषणा को जन जन तक पहुंचाने और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने हेतु उनमें ऊर्जा का संचार किया व पूरी ताकत से कांग्रेस को जितवाने हेतु कार्य आबंटित किया अनिल शुक्ला ने कहा हमारे कार्यकर्ता केवल चुनाव के समय ही नहीं वरन पूरे 5 साल तक लोगों के बीच उपस्थित रहते है व कांग्रेस की योजनाएं भी जनकल्याणकारी होती हैं जिसका हमें पूरा लाभ मिलेगा व मतदाताओं का रुझान भी कांग्रेस के पक्ष में देखने को मिल है । अनिल शुक्ला ने सभी कार्यकर्ताओं व आमजनों से 13 नवम्बर को सांध्य बेला में माननीय मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के रोड शो कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का आव्हान किया।


माननीया महापौर जानकी काटजू,श्रवण सिदार चुनाव प्रभारी,संगीता गुप्ता डी डी सी,उपेंद्र सिंह,शाखा यादव, नरेश जायसवाल, अशरफ खान,नारायण घोरे,विकास बोहिदार, मदन महन्त,नरेंद्र जुनेजा,आशीष जायसवाल, वसीम खान,विनोद कपूर,तारा श्रीवास,यशोदा कश्यप,रिंकी पांडेय,अमृत काटजू,गोरेलाल बरेठ,संदीप सदानंद,बाबूलाल बघेल,बनवारी लाल डहरिया,हरिलाल खूंटे,शारदा सिंह गहलोत,शकील अहमद,श्यामलाल सारथी वकील अहमद सिद्दकी,संतोष कुमार चौहान बरखा सिंह राजपूत,रानी चौहान संजुक्ता सिंह, वीनू बेगम,केवड़ा बाई,गणेश घोरे,,संतोष कुम्हार,शेख ताजीम ,लक्ष्मण महिलाने,राजेश कछवाहा,कामता पटेल,गौतम महापात्र,मनोज साहू,संतोष ढीमर,सत्यप्रकाश शर्मा,मनोज सागर,प्रताप सिंह,अली अब्बास,आशीष यादव,रेणु चौहान,पद्मा चौहान,पल्लवी महन्त,सारिका चौहान,विमला यादव,श्यामा सिंह,राधा साहू,सत्यभामा सिंह,विजया अजगले,सुनीता मिंज,रेखा,पिंकी बेगम सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

related posts