Home आपकी बात ट्रक ने बाईक सवार बुजुर्ग को कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत, एक साथी हुआ घायल

ट्रक ने बाईक सवार बुजुर्ग को कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत, एक साथी हुआ घायल

by Naresh Sharma

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में मंगलवार की सुबह छातामुडा चैक में धान से भरे ट्रक ने बाईक सवार दो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। इस घटना में बाईक के पीछे बैठे बुजुर्ग का सिर ट्रक के पहियों के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। उक्त घटना जूटमिल थाना क्षेत्र में घटित हुई।


इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह तकरीबन 11 से साढ़े 11 के बीच बरत राम सिदार 58 साल अपने साथी जमुना चैहान निवासी पुटकापुरी के साथ बाईक में सवार होकर किसी काम के सिलसिले में रायगढ़ आ रहे थे। बाईक सवार दोनों ग्रामीण छातामुड़ा चैक के पास पहुंचे ही थे कि धान परिवहन में लगे ट्रक क्रमांक ओडी 04 एम 9992 ने बाईक सवार दोनों ग्रामीणों को अपनी चपेट में ले लिया है। इस दुर्घटना में बाईक के पीछे बैठा बुजुर्ग बरत राम सिदार ट्रक के पहियों में नीचे आ गया जिससे सिर कुचला जाने की स्थिति में मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
इस घटना की जानकारी मिलते ही जूटमिल थाने की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए दुर्घनाकारी वाहन को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


होटल चलाता था मृतक
बताया जा रहा है कि मृतक बरत राम अपने गांव में एक छोटा सा होटल चलाकर परिवार का पालन पोषण कर रहा था, मंगलवार की सुबह वह अपनी नतनिन का कोई कागजात बनवाने रायगढ़ आ रहा था तभी यह घटना घटित हो गई।


एक सप्ताह के भीतर 6 की मौत
रायगढ़ जिले में सड़क दुर्घटनाओं में होनें वाली मौतों का क्रम जारी है, विगत एक सप्ताह के भीतर अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में अब तक एक दर्जन से भी अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। आज की घटना के साथ साथ बीते दिनों मिडमिडा के पास तीन की मौत, खरसिया के रानीसागर के पास एक की मौत, पुसौर के तरडा में एक की मौत के अलावा अन्य घटना में अब तक आधे दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है।


ट्रक की गति नार्मल थी- डीएसपी
इस संबंध में यातायात डीएसपी रमेश चंद्रा ने बताया कि जिस जगह यह हादसा हुआ है वह व्यस्तम मार्ग है। 24 घंटे वाहनों का आनाजाना लगा रहता है। घटना के समय ट्रक की गति नार्मल थी। ट्रक का एक ब्लाइंड स्पाट होता है जहां से ट्रक वाले को सामने का नजारा नही दिखता बाईक सवार उसी स्थान से बाईक निकाल रहा था तभी यह घटना घटित हो गई।


ट्रक चालक पुलिस हिरासत में
यातायात डीएसपी ने बताया कि ट्रक चालक पुलिस हिरासत में है। इस चैक में हमेशा 2 से 3 जवान ड्यूटी में रहते हैं। बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर डीएसपी ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह चालू होनें वाला है। जिसके तहत हम जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

related posts