रायगढ़। रायगढ़ जिले में अब गाय चोरी होने का सिलसिला शुरू हो चुका है। 07-08 जुलाई की दरमियानी रात सफेद रंग की टाटा सुमो गाड़ी में सवार लोगों ने 3 जर्सी गाय चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जो गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ितो ने उक्त मामले की शिकायत थाने में की है। मामला कापू थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक कापू थाना क्षेत्र निवासी पत्रकार जगदीश कुर्रे ने बताया कि घर के बाहर उसने खूंटे से अपनी जर्सी गाय को बांधकर रखा था। सुबह गाय नही दिखने पर वह आसपास पतासाजी कर रहा था इस दरम्यान गांव के ही पवन कुर्रे और गणेश मोरी ने भी उसे बताया कि उनकी भी जर्सी गाय की चोरी हो गई है। एक रात में गांव से तीन जर्सी गाय की चोरी हो जाने के बाद उन्होंने जब सतगुरू होटल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो पाया कि रात 1 बजकर 56 मिनट में एक सफेद रंग की टाटा सुमो पहुंचती है जिसमें से तीन लोग उतरकर गाय को गाड़ी में डालकर बंधनपुर धरमजयगढ़ की तरफ भागते नजर आये हैं। जिसके बाद उन्होंने पूरे मामले की शिकायत कापू थाने में की है।
लगातार सामने आ रही चोरी की घटनाएं
गांव के ग्रामीणों ने खबरदूत को बताया कि इससे पहले भी गांव में छोटी मोटी चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी है। साथ ही साथ पिछले दिनों एक भैंस की भी चोरी गांव से हो चुकी है। इस बार एक पत्रकार के गाय चोरी हो जाने के बाद से पूरे गांव के लोगों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है।
रात में पुलिस गश्त की मांग
गांव के ग्रामीणों ने बताया कि मुख्य मार्ग से एक साथ 3 गाय की चोरी हो जाने से वे अचंभित हैं। उन्होंने खबरदूत को बताया कि कई बार चौक-चौराहों में पुलिस गश्त की मांग वो कर चुके हैं। ताकि गांव में हो रही अपराधिक घटनाएं पर अंकुश लग सके। साथ ही गांव के ग्रामीणों ने कहा है कि गाय चोरी करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
आरोपियों की पतासाजी में जुटी पुलिस
इस मामले में कापू थाना प्रभारी इंगेश्वर यादव ने बताया कि पीड़ितो की शिकायत के बाद आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी पतासाजी की जा रही है।