रायगढ़। रायगढ़ जिले में अज्ञात चोरों ने सरकारी स्कूल में घुसकर हजारों के सामानों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। प्राचार्य की रिपोर्ट के बाद पुलिस अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है। उक्त मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक खरसिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुरेकेला के प्राचार्य रविन्द्र कुमार नारंग ने खरसिया थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि 10 जून को स्कूल का शासकीय कार्य करने के बाद शाम 5 बजे स्कूल बंद कर दिया गया था। 11 जून को अवकाश होनें के बाद 12 जून की सुबह 10 बजे स्कूल में पदस्थ भृत्य सत्यनारायण राठौर ने स्कूल खोलते समय देखा कि स्कूल के चैनल गेट का ताला टूटा हुआ था।
स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि इस सूचना के बाद जब वह मौके पर पहुंचा तो देखा कि अज्ञात चोरों ने स्कूल से दो नग प्रोजेक्टर, दो नग स्पीकर, एक नग इन्वर्टर, नग इन्वर्टर बैटरी, एक नग बडा आइना सभी सामानों का अनुमानित कीमत लगभग 60 हजार की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।
स्कूल के प्राचार्य रविन्द्र कुमार नारंग ने बताया कि काफी खोजबीन करने के बावजूद चोरी गए सामानों के नही मिलने के बाद उसने खरसिया थाने पहंुचकर उक्त मामले की रिपोर्ट लिखाई है जिस पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 305(ए) 331(4) के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।