Home आपकी बात फोटो कापी दुकान का चद्दर फाडकर घुसे चोर, हजारों रूपये का सामान लेकर हो गए फरार, पीड़ित युवक ने थाने में लिखाई रिपोर्ट

फोटो कापी दुकान का चद्दर फाडकर घुसे चोर, हजारों रूपये का सामान लेकर हो गए फरार, पीड़ित युवक ने थाने में लिखाई रिपोर्ट

by Naresh Sharma

रायगढ़। डिग्री कालेज के बगल में स्थित फोटो कापी दुकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए हजारों रूपये के सामान लेकर फरार हो गए। पीड़ित युवक की रिपोर्ट के बाद पुलिस अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। उक्त घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सूर्या विहार कालोनी निवासी अतुल पंडा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि डिग्री कालेज के बगल में उसका फोटो कापी एवं कम्प्यूटर का दुकान है। 20 अगस्त की रात वह दुकान बंद करके घर चला गया।
21 अगस्त की सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचा तो देखा कि अज्ञात चोर के द्वारा दुकान का चद्दर को फाड कर दुकान में घुसकर 02 मानीटरए 01 सीपीयूए 03 नग प्रिंटर एवं 01 नग साउण्ड सिस्टम मूल्य करीब 30 हजार की चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
बहरहाल पीडित युवक की रिपोर्ट के बाद चक्रधर नगर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी पतासाजी में जुट गई है।

related posts