Home आपकी बात आधी रात को गांव में मची अफरा-तफरी, जान बचाने भागने पर मजबूर हुए ग्रामीण, तभी एक युवक आ गया चपेट में….पढ़िये पूरी खबर

आधी रात को गांव में मची अफरा-तफरी, जान बचाने भागने पर मजबूर हुए ग्रामीण, तभी एक युवक आ गया चपेट में….पढ़िये पूरी खबर

by Naresh Sharma

सरगुजा। प्रदेश के कई जिलों में जंगली हाथियों का आतंक जारी है। इसी क्रम में बीती रात जंगली हाथी के हमले से एक अज्ञात युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शिनाख्त में जुटी हुई है।


इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सरगुजा जिले में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है। आये दिन जंगली हाथियो के द्वारा इस क्षेत्र में जमकर दहशत मचाते हुए आतंक का पर्याय बने हुए हैं। बीती रात तकरीबन 11 से 12 बजे के बीच उदयपुर वन परिक्षेत्र के पतरापारा में जंगली हाथियों के एक दल ने दस्तक दी। जिसके बाद डर सहमें ग्रामीण अपनी जान बचाने सुरक्षित स्थान पर पहुंचे गए। इसी बीच एक अज्ञात युवक जंगली हाथियों के दल के चपेट में आ गया जिसके बाद जंगली हाथियों ने उक्त युवक की कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है।


आज सुबह युवक का शव गांव में क्षत विक्षप हालत में मिलने के बाद गांव के ग्रामीण ने उक्ताशय की जानकारी वन विभाग के अलावा पुलिस में दी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक के शव को मुर्चरी में रखते हुए आसपास के क्षेत्रों में युवक के परिजनों की तलाश में जुट गई है।

related posts