कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के अस्पताल में भर्ती एक मरीज बीमारी से तंग आकर अस्पताल से भागकर जंगल में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोरबा जिले कटघोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चंदनपुर कोसाबाडी नर्सरी में आज एक पेड़ पर फांसी पर लटकते हुए एक लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। गांव के ग्रामीणों ने इस मामले की जानकारी तत्तकाल थाने में दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कोरबा चैकी के ग्राम पाली दर्रीपारा निवासी दिनेश सागरी के रूप में की। बताया जा रहा है कि मृतक दिनेश मानसिक रूप से बीमार था कल ही उसे परिजनों के द्वारा उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसका उपचार चल रहा था। इस वजह से आशंका जताई जा रही है कि बीमारी से तंग आकर उसने अस्पताल से भागकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। साथ ही साथ मृतक ने अपने हाथ की नस को भी काट लिया था।
मृतक के परिजनों के अनुसार दिनेश की तबियत बहुत दिनों से खराब थी जिसकी वजह से उसका उपचार कराया जा रहा था। एक दिन पहले ही उसे कटघोरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से वह गायब हो गया था। परिजनों ने यह भी बताया कि दिनेश के बीमारी के चलते इलाज करा करा कर परिवार आर्थिक रूप से कमजोर भी हो चुका था काफी लंबे समय से निजी और सरकारी अस्पताल का चक्कर काट रहे थे।
बहरहाल पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।