Home आपकी बात ट्रक और कार के बीच हुई जोरदार टक्कर, मौके पर ही एक युवक की मौत, चार अन्य घायलों को मुश्किल से निकाल गया बाहर…..पढ़िये पूरी खबर

ट्रक और कार के बीच हुई जोरदार टक्कर, मौके पर ही एक युवक की मौत, चार अन्य घायलों को मुश्किल से निकाल गया बाहर…..पढ़िये पूरी खबर

by Naresh Sharma

बलरामपुर। बुधवार की सुबह ट्रक एवं कार के बीच हुए जोरदार टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं चार अन्य घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कई घंटों के मशक्कत के बाद घायला को गाडी से निकालकर उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बलरामपुर के रामानुजगंज में बुधवार की सुबह एक शादी समारोह में शामिल होकर पांच लोग कार से औरंगाबाद से अंबिकापुर जा रहे थे। कार सवार जब सेमरसोत अमझरनाला के पास पहुंचे ही थी कि विपरीत दिशा से आ रही बॉक्साइट लोड ट्रक से कार की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सेंट्रो कार बुरी तरीका से क्षतिग्रस्त हो गया एवं इसमें सवार अंबिकापुर निवासी अभिषेक जायसवाल 27 साल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस घटना में चार लोग घायल हो गए है।
घायलों को आधे घंटे की मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाला जा सका। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है।

related posts