रायगढ़। विधानसभा चुनाव के मतगणना होनें में अब कुछ दिन शेष रहे गए हैं। ऐसे में रायगढ़ शहर के शहर के चौक-चौराहों के अलावा ग्रामीण अंचलों में भी भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी की चर्चा जोरों से होनें लगी है।
भाजयुमो उपाध्यक्ष आकाश शर्मा ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी से यूथआईकाॅन ओपी चौधरी को रायगढ़ विधानसभा का प्रत्याशी बनाने की घोषणा के बाद से ही पूरे जिले में अलग ही माहौल निर्मित हो गया था। पूरे रायगढ़ विधानसभा में ओपी की लहर देखी जा रही थी। युवाओं से लेकर शिक्षित लोगों के अलावा हर वर्ग के लोगों में ओपी है तो उम्मीद है कहते हुए अपना-अपना समर्थन दिया है।
आकाश शर्मा ने यह भी कहा कि आने वाले 03 दिसंबर मतगणना के दिन रायगढ़ विधानसभा भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी ऐतिहासिक मतों से चुनाव जीतकर नया रिकार्ड बनाने वाले हैं। चूंकि ओपी चौधरी कलेक्टर रहते हुए कई ऐसे सराहनीय कार्य किये हैं जिससे रायगढ़ ही नही अपितु पूरे प्रदेश की जनता अच्छे से वाकिफ है। ऐसे में ओपी चौधरी का रायगढ़ विधानसभा चुनाव लड़ने के दौरान उन्हें युवाओ, महिलाओ, बुजुर्गो सभी का एकतरफा समर्थन मिला है।
यही नही शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों के हरेक सार्वजनिक स्थलों में अभी से ओपी चौधरी के नाम की चर्चा होनें लगी है। ऐसे में आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले 03 दिसंबर मतगणना के दिन ओपी चौधरी चुनाव जीतकर रायगढ़ के नये विधायक बनने वाले हैं और इस बात से कतई इंकार नही किया जा सकता।