कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक बार फिर से एक बेबी एलिफैंट का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है। इस घटना की सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुँच गई है। प्रथम दृष्टया बेबी एलिफैंट की मौत पानी मे डूबने से होने की बात कही जा रही है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल के केदई वनपरिक्षेत्र के झिनपुरी गांव में मंगलवार की सुबह गांव के ग्रामीणों ने बेबी एलीफेंट की हुई मौत होने की सूचना वन विभाग की टीम को दी। जिसके बाद आनन-फानन में वन विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांव के ग्रामीणों के अनुसार इस क्षेत्र में 30 जंगली हाथियों का झुंड पिछले कुछ दिनों से विचरण कर रहा है। कुछ दिनों पहले ही इस क्षेत्र में एक बेबी एलिफेंट ने जन्म लिया था। आशंका जताई जा रही है कि गांव के पास हसदेव नदी में डूबने से बेबी एलिफैंट की मौत हुई होगी। वहीं मौके पर पहुंचे डॉक्टर ने भी बताया कि बेबी एलिफैंट की मौत पानी मे डूबने से हुई है।