रायगढ़। रायगढ़ जिले में बीती रात अज्ञात चोरों ने रायगढ़-जशपुर मार्ग के ढिमरापुर में स्थित इस्टाकार्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस के पीछे की खिड़की का ग्रील तोड़कर लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक के अलावा साइबर की टीम मौके पर पहंुचकर जांच में जुट गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बीती रात अज्ञात चोरों ने ढिमरापुर चैक में स्थित इस्टाकार्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस के पीछे की खिड़की का ग्रिल तोड़कर अंदर रखे करीब 10 लाख रुपए से अधिक की नगदी रकम लेकर फरार हो गए। इस घटना की जानकारी आज सुबह वह वक्त लगी जब इंस्टाकार्ड सर्विस प्राइवेट लिमिटेड में काम करने वाले लोग आफिस पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने तत्काल इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। लाखों की चोरी की जानकारी मिलते पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

पुलिस अधीक्षक पहुंचे मौके पर
बीती रात इंस्टाकार्ड सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस लाखों की चोरी जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, साइबर सेल डीएसपी अभिनव उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर अज्ञात चोरों की पतासाजी में जुट गए हैं।
सीसीटीवी कैमरों की ली जा रही
अज्ञात चोरो को पकड़ने के लिये पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही ताकि चोरों के बारे में जानकारी मिल सके जिससे उन तक पहुंचने में आसानी हो सके। साथ ही साथ साइबर टीम एवं पुलिस के द्वारा मुखबिरों का जाल बिछाकर अज्ञात चोरों की पतासाजी की जा रही है।