रायगढ़। रायगढ़ जिले के सबसे चर्चित पचधारी डेम में चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। पिछले दिनों जहां इस स्थल से एक मोटर सायकल के अलावा मोबाईल चोरी की घटना के बाद ताजा घटनाक्रम में स्कूटी की डिक्की से अज्ञात चोर ने सोने चांदी के जेवरात के अलावा नगदी रकम पर हाथ साफ किया है। घटना की रिपोर्ट के बाद सिटी कोतवाली पुलिस अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह राजीव गांधी नगर बेनीकुंज जूटमिल थाना क्षेत्र में रहती है। 16 मई की दोपहर साढ़े 12 बजे वह अपने घर की स्कूटी क्रमांक सीजी 13 यूएफ से अपने परिजनों के साथ पचधारी डेम पहुंची थी। जहां डेम के ऊपर हनुमान मंदिर के पास स्कूटी को खडी कर सोने का एक जोडी झुमका, चांदी का एक जोडी बिछिया, चांदी का 02 नग सिक्का एवं नगदी रकम 13 हजार रूपये को अपने एक्टीवा के डिक्की में रखकर डिक्की लाक करके डेम में नहाने चले गए थे।
करीब आधा घंटा बाद घर जाने के लिये जब वे लोग वापस आये और डीक्की खोलकर देखा तो उनके पैरो तले जमीन सरक गई। चूंकि स्कूटी के डिक्की में रखे सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम गायब था। आसपास काफी खोजबीन करने के बावजूद उक्त सामान कहीं नही मिला। अज्ञात चोर के द्वारा सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम मिलाकर कुल 20 हजार रूपये से अधिक की चोरी की घटना को अंजाम दे दिया गया था।
बहरहाल पीड़िता कल सिटी कोतवाली थाने पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कर पूरे मामले को जांच में ले लिया है।