Home छत्तीसगढ़ धूमधाम के साथ मना तीज महोत्सव, बेनी कुंज व सुंदरम अपार्टमेंट की महिलाओं ने लिया हिस्सा, स्व. बबीता शर्मा की स्मृति में बांटे गए पुरूस्कार

धूमधाम के साथ मना तीज महोत्सव, बेनी कुंज व सुंदरम अपार्टमेंट की महिलाओं ने लिया हिस्सा, स्व. बबीता शर्मा की स्मृति में बांटे गए पुरूस्कार

by Naresh Sharma

रायगढ़। सावन के अवसर पर मनाया जाने वाला तीजा उत्सव धूमधाम से मनाया गया, रायगढ़ की सबसे विकसित बेनीकुंज कालोनी एवं संुदरम अपार्टमेंट की महिलाओं की उपस्थिति में डाॅ. रेणुका शर्मा महेश्वरी के दिशा निर्देशन में पूरे उत्साह के साथ विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये यादगार माहौल में संपन्न हुआ।
तीज महोत्सव के अवसर पर बेनीकुंज एवं संुदरम अपार्टमेंट कालोनी के क्लब हाउस और गणेश मंदिर में आयोजित तीजा उत्सव में स्व. बबीता शर्मा के नाम पर विजयी प्रतिभागियों को प्रथम व द्वितीय, तृतीय पुरूस्कार के साथ-साथ विशेष पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा स्व. बबीता शर्मा की बेटी डाॅ रेणुका शर्मा महेश्वरी ने बनाई थी और लंबे समय बाद आयोजित इस कालोनी में तीज महोत्सव ने एक दर्जन से भी अधिक महिलाओं की बड़ी भागीदारी तथा उत्साहित बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए इसे यादगार बनाया।
डाॅ रेणुका शर्मा महेश्वरी ने बताया कि मिसेज सावन, मिस सावन क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन बेनीकुंज सोसायटी युवतियों और महिलाओं ने मिलकर शानदार तरीके से मनाया। स्वर्गीय बबीता शर्मा की याद में इस प्रतियोगिता में शामिल होनें वाले प्रतिभागियों को शील्ड और स्मृति चिन्ह दिया गया। इस आयोजन में कालोनी की एक दर्जन से भी अधिक महिलाओं और नन्हें बच्चों ने हिस्सा लिया।
डाॅ रेणुका शर्मा महेश्वरी ने बताया कि पहले राउंड में रैंप वाक, दूसरे राउंड में डांस प्रतियोगिता के अलावा तीसरे राउंड में सावन स्वीज का आयोजन किया गया था। जिसमें मिस सावन क्वीन का खिताब मिस खुशी अग्रवाल, फस्ट रनरअप आर्या अग्रवाल, सेकेण्ड रनरअप जान्हवी देवदास रही। इसी तरह मिस्टर सावन का खिताब चारू बक्शी, फस्ट रनरअप मनप्रीत बग्गा, सेकेण्ड रनरअप नीतू मसंद को मिला।
इस आयोजन में जजमेंट गुरूमीत बग्गा, टिम्मी मल्होत्रा, ज्योति गुप्ता, मीरा देवदास, उर्मिला अग्रवाल ने किया। वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ज्योति, प्रियंका, पार्वती चंद्रा, पायल शर्मा, कालोनी की महिलाओं, बच्चों के अलावा वैष्णवी, हरलिन, स्वेक्क्षा ने इस कार्यक्रम को खूब इंजाय किया।

related posts