Home छत्तीसगढ़ एमएसपी प्लांट से लाखों का सामान लेकर निकला ट्रक चालक अचानक रास्ते से हुआ लापता, ट्रांसपोर्टर ने थाने में लिखाई एफआईआर….पढ़िये पूरी खबर

एमएसपी प्लांट से लाखों का सामान लेकर निकला ट्रक चालक अचानक रास्ते से हुआ लापता, ट्रांसपोर्टर ने थाने में लिखाई एफआईआर….पढ़िये पूरी खबर

by KhabarDoot Desk

रायगढ़। रायगढ़ जिले में एमएसपी प्लांट से लाखों का माल लेकर निकला ट्रक चालक माल सहित गायब हो गया। ट्रांसपोर्टर की शिकायत के बाद पुलिस ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है, मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक चक्रधर थाना में रिपोर्ट लिखाते हुए अजय कुमार पांडेय ने बताया की वह एक ट्रांसपोर्टर है, उसके 16 चक्के वाले ट्रक क्रमांक सीजी 04 पीएन 9524 को उसका ड्राइवर शहजादा खान दो साल से ट्रक चलाते आ रहा है। पीड़ित ट्रांसपोर्टर ने बताया की 16 जुलाई को उसका ड्राईवर शहजादा खान एमएसपी प्लांट जामगांव से लोहे का पाईप 35 टन को लेकर किरन फेब्रिकेशन लखनऊ, उत्तर प्रदेश जाने के लिये निकला था।

22/23 जुलाई तक पहुंच जाना था माल
अजय कुमार पांडेय ने खबरदूत को बताया की 22/23 जुलाई तक उक्त माल को खाली कर देना था, ऐसे में जब ट्रक चालक के मोबाइल नंबर में संपर्क किया गया तो उसका दोनों नंबर बंद था। ट्रक चालक के घर में पतासाजी करने पर वह वहां भी नहीं मिला।

48 लाख 42 हजार 354 की संपत्ति ले भागा
अजय कुमार पांडेय ने चक्रधर थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया की शहजादा खान 16 चक्का ट्रक कीमत 30 लाख रूपये, 35 टन लोहे का पाइप कीमत 18 लाख 42 हजार 354 रूपये को मिलाकर कुल 48 लाख 42 हजार 354 की संपत्ति को लेकर फरार हो गया है।

थाने में हुआ एफआईआर
ट्रांसपोर्टर अजय कुमार पांडेय की शिकायत के बाद चक्रधर नगर पुलिस ट्रक चालक शहजादा खान के खिलाफ धारा 316(3) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज करते हुए ट्रक चालक की पतासाजी में जुट गई है।

related posts