रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में शुक्रवार की शाम रायगढ़- पुसौर मार्ग में एक तेज रफ्तार वाहन ने सायकल सवार एक ग्रामीण को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में मौके पर ही सायकल सवार की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साये लोगों ने मौके पर शव को रखकर चक्काजाम शुरू कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही जूटमिल पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाईश देते हुए मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि दिलाये जाने के बाद ग्रामीणांे ने जाम समाप्त किया।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जूटमिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गढउमारिया निवासी बालक राम गुप्ता एक गोदाम में प्राइवेट सुरक्षा गार्ड का काम करता था। बालक राम गुप्ता रोजाना की भांति काम करने शाम करीब 6 बजे अपने घर निकलकर गोदाम जा रहा था। इसी दौरान पुसौर की तरफ से आ रहे ट्रक क्र. सीजी-04 जेसी – 6947 के चालक के द्वारा वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए सायकल सवार बालक राम गुप्ता को जोरदार ठोकर मार दी। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर ही शव को रखकर सड़क में रखकर आरोपी चालक की गिरफ्तारी एवं मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग करते हुए चक्काजाम शुरू कर दिया। चक्काजाम की जानकारी मिलते ही जूटमिल पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाईश देते हुए चक्काजाम समाप्त करने की बात कहते रहे। परंतु आक्रोशित ग्रामीण अपनी मांगों पर अडे रहे।
घटना के कुछ देर पश्चात प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को तत्कालिक सहायता राशि दिये जाने एवं जूटमिल पुलिस के द्वारा आरोपी चालक को गिरफ्तार करने के बाद रात करीब 12 बजे ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया। इसके बाद ही इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन शुरू हो सका।