रायगढ़। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ क्षेत्र में भारतमाला परियोजना में निर्माणाधीन पुलिया के पास से हजारों रूपये के सेंटरिंग प्लेट चोरी चले जाने का मामला सामने आया है। ठेकेदार की रिपोर्ट के बाद धरमजयगढ़ पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक धरमजयगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए सुभाष कुमार चैधरी ने बताया कि वह दिलीप बिल्डान में ठेकेदार का काम करता है। उन्होंने बताया कि प्रेमनगर बासयी में बन रहे भारतमाला परियोजना में पुलिया निर्माण के लिये कंपनी सें सेंटरिंग प्लेट आया हुआ जिसे पुल के निर्माण हेतू पुल के पास में ही रखा हुआ था। ठेकेदार ने बताया कि कल काम खत्म करने के बाद रात करीब 10 बजे के आसपास सेंटरिंग प्लेट को पुल के नीचे ही रख दिया गया था।
अगले दिन 25 फरवरी की सुबह 5 बजे जब वे लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि पुल निर्माण हेतु पुल के पास 23 नग सेंटरिंग प्लेट गायब थे जिसकी कीमत करीबन 89 हजार 628 रूपये है। ठेकेदार ने बताया कि इसकी सूचना अपने अधिकारियों को देते हुए आसपास काफी खोजबीन की लेकिन उक्त सेंटरिंग प्लेट कहीं नही मिला। ठेकेदार सुभाष कुमार चैधरी ने बताया कि अज्ञात चोरों के द्वारा पुल के निर्माण हेतू पुल के पास में रखे कुल 23 नग सेंटरिंग प्लेट को चोरी कर लिया गया हैं।
बहरहाल ठेकेदार की रिपोर्ट के बाद धरमजयगढ़ पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 303 (2) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।