Home आपकी बात जारी है जंगली हाथियों का आतंक, कई किसानों की फसलों को रौंदा, एक ग्रामीण के मकान को भी पहुंचाया नुकसान, पढ़िये पूरी खबर

जारी है जंगली हाथियों का आतंक, कई किसानों की फसलों को रौंदा, एक ग्रामीण के मकान को भी पहुंचाया नुकसान, पढ़िये पूरी खबर

by Naresh Sharma

मरवाही। प्रदेश के कई जिलों में जंगली हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। जंगलों में रहने वाले जंगली हाथियों दल दिन व रात कभी भी ग्रामीण इलाकों में प्रवेश कर ग्रामीणों के फसलों न घरों को नुकसान पहुंचाने की खबर लगातार सामने आते रहती है। इसी क्रम में बीती रात जंगली हाथियों के एक दल ने मरवाही वन मंडल क्षेत्र में कुछ किसानों के फसलों व घरों को नुकसान पहुंचाने की जानकारी सामने आई है।


इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मरवाही वन मंडल क्षेत्र में हाथियों के उत्पात से क्षेत्र में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। पिछले कुछ महीनों से मरवाही वन मंडल में हाथी मूवमेंट तेज हो गया है। आये दिन जंगली हाथियों का दल यहां उत्पात मचाते हुए आ रहा है। बीती रात जंगली हाथियों का एक दल मरवाही वन मंडल के दानीकुंडी क्षेत्र पहुंचा जहां कुछ किसानों की सफलों को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ कुम्हारी के किसान भीमसेन के घर को भी नुकसान पहुंचाया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली हाथियों की आमद से वन विभाग गांव-गांव मंे मुनादी कराकर ग्रामीणों का सतर्क करते हुए आमनज की सुरक्षा के लिहाज से उन्हें जंगल की तरफ नही जाने एवं हाथियों से दूरी बनाये रखने की अपील की जा रही है।


विदित रहे कि प्रदेश के कई जिलों में एक लंबे अर्से से जंगली हाथियों का उत्पात निरंतर जारी है। इस बीच जंगली हाथी और मानव के बीच द्वंद्व में कभी हाथी तो कभी इंसानों की मौत के घटनाएं भी लगातार सामने आते रही है। राज्य सरकार के द्वारा इस द्वंद्व को रोकने अभी तक कई योजनाएं चलाई जा चुकी है परंतु अभी तक किसी भी योजना में सफलता नही मिल सकी है।

बहरहाल आलम अब ऐसा है कि कई जिलों के लोग अब जंगली हाथियों की मौजूदगी में दहशत में रहते हुए अपनी व अपने फसलों की सुरक्षा के लिये रतजगा करने पर भी मजबूर हो चुके हैं।

related posts