रायगढ़। रायगढ़ जिले में स्थिति एक निजी स्कूल के स्टोर रूम में एक साथ दो विशालकाल अजगर मिलने से सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी के बाद सर्प रक्षक समिति के सदस्यों ने डायल 112 टीम की मदद से अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ा गया तब जाकर स्कूल स्टाफ ने राहत की सांस ली।
मिली जानकारी के मुताबिक कोतरा रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम जोरापाली के पास स्थित एक निजी स्कूल में कल शाम 6 बजे रेस्क्यू टीम को सूचना मिली कि स्कूल में सांप देखा गया है। इस सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सर्प रक्षक समिति के पुष्पेन्द्र त्रिपाठी देखा कि स्कूल के स्टोर रूम में दो अजगर एक साथ एक ही जगह पर थे। जिसके बाद एक-एक करके दोनों का सफलता पूर्वक रेस्क्यू किया गया। गनीमत से अगर यह दोनों अजगर दिन के समय स्कूल परिसर में निकल जाते तो अफरा-तफर की स्थिति निर्मित हो सकती थी।
विनीतेश तिवारी ने बताया कि निजी स्कूल परिसर से पकडे गए अजगर में से एक की लंबाई साढ़े 6 फीट और दूसरे की 9 फीट बताई गई है, उन्हें पकड़कर पास के जंगल में छोड़ा गया है। रेस्क्यू टीम के विनीतेश तिवारी ने खबरदूत को यह भी बताया कि कल शाम स्कूल के स्टोर रूम में अजगर निकलने की सूचना मिली थी जिसके बाद 112 की टीम भी मौके पर पहुंची थी और सुरक्षित रेस्क्यू करने के बाद इसके प्रभारी पुष्पेन्द्र त्रिपाठी ने आसपास भी जायजा लिया इस दौरान मौके पर और कोई सांप नही मिला।
यहां देखे वीडियो…