रायगढ़. रायगढ़ जिले के जंगलों में इन दिनों सौ से अधिक हाथियों का दल अलग-अलग विचरण कर रहा है जिससे हाथी प्रभावित गांव में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। इसी बीच रविवार की शाम तालाब में नहाते हुए हाथियों का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ एवं रायगढ़ वन मंडल में इन दिनों 129 हाथी अलग-अलग दलों में विचरण कर रहे हैं। धरमजयगढ़ वन मंडल में जहां 77 हाथी हैं तो वहीं रायगढ़ वन मंडल में 52 हाथी विचरण कर रहे हैं। इसमें सर्वाधिक हाथी धरमजयगढ़ वन मंडल में इन दिनों धरमजयगढ़ आंेगना में 27 हाथी, धरमजयगढ़ के ही नागदरहा में 24 हाथी, कापू में 11 हाथी के अलावा अलग-अलग रेंज में हाथियों की मौजूदगी है। इसी तरह रायगढ़ वन मंडल के राबो तमनार के राबो बीट में 38 हाथी, घरघोड़ा के डेहरीडीह में 14 हाथी के अलावा जिले के अलग-अलग जगलों में हाथियों की मौजदूगी है।
कई गांव में दहशत का माहौल
रायगढ़ जिले में सौ से अधिक हाथियों की मौजदूगी को देखते हुए हाथी प्रभावित क्षेत्रों गांव में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। एक साथ हाथियों की इतनी अधिक संख्या हाथी प्रभावित क्षेत्र के लिये चिंता का विषय बना हुआ है।
तालाब में मस्ती करते दिखे गजराज
एक तरफ जहां रायगढ़ जिले में सौ से अधिक हाथियों की मौजूदगी को लेकर हाथी प्रभावित क्षेत्र के गांव में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है वहीं दूसरी ओर रविवार की शाम घरघोडा रेंज माझीडीपा तालाब में हाथियों का दल स्नान करने का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। जिसके बाद से वन विभाग की टीम इस पर निगरानी रखते हुए आसपास के ग्राम बेहरामुडा, ऐडूकला के ग्रामीणों को सावधानी बरतने की अपील की गई है ताकि क्षेत्र में किसी प्रकार की अनहोनी घटना घटित न हो।
गजराजों ने एक रात में 8 जगह पहुंचाया नुकसान
रायगढ़ जिले के जंगलों में विचरण करने वाले गजराजों ने एक ही रात में 8 जगह नुकसान पहुंचाने जाने की जानकारी सामने आई है। इसमें धरमजयगढ़ के आंेगना में 3 किसानों की झोपडी व फसल व झोपड़ी को नुकसान, नागदरहा में 2 किसानों की फसलों को नुकसान, छाल रेंज के लामीखार में आम पेड व पाईप की नुकसान के अलावा रायगढ़ वन मंडल के राबो बीट में 2 बोरवेल पाइप को नुकसान पहुंचाने की जानकारी सामने आई है।
गांव-गांव में मुनादी
रायगढ़ जिले में जंगलों में इन दिनों जहां 129 हाथियों की मौजूदगी को देखते हुए वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा हाथी प्रभावित गांवों में लगातार पहुंचकर लोगों को हाथी से सावधानी बरतने की अपील करने के अलावा मुनादी कराई जा रही है ताकि उनके क्षेत्र में हाथी की हमले से किसी प्रकार की जनहानी की घटना घटित न हो।
ड्रोन कैमरे से रखी जा रही नजर
रायगढ़ जिले के जंगलों में विचरण करने वाले हाथियों के बड़े दल पर वन विभाग एवं हाथी मित्र दल के द्वारा लगातार हाथियों के हर मूवमेंट पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है ताकि क्षेत्र के लोगों को हाथी के हर मूवमेंट के बारे में समय से पहले आगह करते हुए उन्हें सचेत किया जा सके।