Home छत्तीसगढ़ दो दिन बंद रहेगी शराब दुकान, लेकिन गार्ड सोता रहा और चोरों ने ले लिया अपना कोटा, ताला तोड़कर उड़ा ले गए शराब की पेटी

दो दिन बंद रहेगी शराब दुकान, लेकिन गार्ड सोता रहा और चोरों ने ले लिया अपना कोटा, ताला तोड़कर उड़ा ले गए शराब की पेटी

by Naresh Sharma

कोरबा। तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ में 7 मई को चुनाव होनंे जा रहा है। इस दौरान संबंधित जिलों के सभी शराब दुकानों को रविवार की शाम 5 बजे से मंगलवार तक बंद रखने का आदेश जारी हुआ है। इस बीच रविवार की देर रात अज्ञात चोरों ने एक शराब दुकान का ताला तोड़कर देशी विदेशी शराब चोरी की घटना को अंजाम दिया है। दुकार संचालक की रिपोर्ट के बाद मांेगरा थाने की पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।


मिली जानकारी के मुताबिक कोरबा जिले के मोंगरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भैरोताल शराब दुकान में सरकारी आदेश के तहत रविवार की शाम से आगामी मंगलवार तक बंद कर दिया गया है। ऐसे में रविवार की देर रात अज्ञात चोरों ने शराब दुकान का ताला तोड़कर देशी और अंग्रेजी शराब की पेटी लेकर फरार हो गए। इस चोरी की घटना की जानकारी सोमवार की सुबह गार्ड को लगी तो उसने सेल्समैन और अन्य कर्मचारियों को घटना से अवगत कराया। जहां उनके द्वारा मौके पर दुकान पहुंचने पर देखा कि दुकान के सामने शटर का ताला टूटा हुआ था और दुकान के अंदर जाकर देखने पर पता चला कि चोरों ने शराब के पेटी और बोतल लेकर फरार हो गए हैं। जिसके दुकान के कर्मचारियों ने आबकारी विभाग के अलावा पुलिस को घटना की सूचना दी।


शराब दुकान में शराब चोरी की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज देखा गया जिसके आधार पर आसपास लोगों से पूछताछ की जा रही है वही इस मामले में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड से भी पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है अज्ञात चोरों ने तीन पेटी सादा, 8 पीएम का तीन बोतल और कुछ महंगे ब्रांड लेकर गए हैं। बहरहाल इस पूरे मामले में बाकी मोंगरा थाने की पुलिस टीम चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी पतासाजी में जुट गई है।

related posts