Home आपकी बात करंट से ले ली जंगली हाथी की जान, अपराध छुपाने शव को कई टुकडो के काटकर अलग-अलग जगह दफनाया, 10 आरोपी पकड़ाये….पढ़िये पूरी खबर

करंट से ले ली जंगली हाथी की जान, अपराध छुपाने शव को कई टुकडो के काटकर अलग-अलग जगह दफनाया, 10 आरोपी पकड़ाये….पढ़िये पूरी खबर

by Naresh Sharma

सूरजपुर। अभी तक आपने करंट की चपेट में आने से जंगली हाथी की मौत होनें की खबर पढ़ी होगी लेकिन हम इस बार आपको एक ऐसी घटना के बारे में अवगत कराने जा रहे है जिसकी कल्पना शायद ही किसी ने की होगी। दरअसल करंट से मादा हाथी की मौत होनें के बाद कुछ किसानों ने मिलकर जंगली हाथी के शव को कई टिकडो में काटकर अलग-अलग जगह दफनाया है।


इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिले के रमकोला एलीफेंट रेस्क्यू सेंटर से लगे हुए घुई के धुरिया जंगल में करंट की चपेट में आने से एक मादा हथिनी की मौत हो गई। इस क्षेत्र के किसानों के द्वारा अपनी फसल की रखवानी के लिये खेत के आसपास करंट प्रवाहित तार बिछाया गया था जिसकी चपेट में आने से हाथी की मौत हो गई। अचानक घटी इस घटना के बाद आरोपियों के द्वारा साक्ष्य छुपाने के इरादे से बेरहमी पूर्वक मृत हाथी के शव को कई टुकडो में काटकर अलग-अलग जगह में दफनाया गया था।


बताया जा रहा है कि बीते रविवार को इस घटना की जानकारी डीएफओ पंकज कमल को लगी जिसके बाद जांच उपरांत पहले मृत हाथी के अवशेषों का बरामद किया गया और फिर इस मामले से जुड़े आरोपी रामचंद्र 31 वर्ष, माधव सिंह 27 वर्ष, प्राणबोधी 34 वर्ष, बैजनाथ 54 वर्ष, लालमोहन 48 वर्ष, गंगाराम 28 वर्ष व रामकृष्ण 29 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। वहीं इस मामले में 29 जनवरी को वन अमले ने तीन आरोपी नरेंद्र सिंह 35 वर्षीय, जनकुराम 50 वर्षीय व रामचंद्र अगरिया 30 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया था।


पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटना
क्षेत्र के लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र के लोगों के द्वारा वन्य प्राणियों का अवैध शिकार करने के उद्देश्य से अक्सर करंट प्रवाहित तार बिछाकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया जाता रहा है। जिससे कई वन्य प्राणियों के अलावा जंगली हाथियों की भी मौत हो चुकी है। यहां तक की कुछ स्थानीय ग्रामीण भी इस करंट की चपेट में आकर अपनी जान गवां चुके हैं। इसके बावजूद वन विभाग की टीम इस ओर गंभीर नही है। इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही है।

related posts