रायगढ़। रायगढ़ जिला मुख्यालय से महज 2 किलोमीटर दूर लामीदरहा गांव के जंगल में सोमवार की रात वन्यप्राणी के बिछाये गए करंट प्रवाहित तार की चपेट में आकर एक ग्रामीण की मौत हो गई। इस घटना के बाद मौके पर पहुंची चक्रधर नगर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम छोटे रेगडा निवासी सूरज किस्पोट्टा पिता रमेश किस्पोट्टा 21 साल ट्रेक्टर चलाने का काम करता था। सूरज गांव की ही एक शादीशुदा महिला को पत्नी बनाकर साथ में रखा था। इसी बीच सोमवार की देर रात पत्नी से विवाद के बाद उसे भी अपने एक अन्य साथी गंेदू मिंज के साथ लामीदरहा जंगल ले गया था। इसी दौरान बीच जंगल में वन्यप्राणी के शिकार के बिछार गए करंट प्रवाहित तार के चपेट में आने से सूरज किस्पोट्टा की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद डरे सहमे मृतक की पत्नी व उसका सूरज का साथी गेंदू मिंज गांव पहुंचकर परिजनों को इस घटना से अवगत कराया गया।
मंगलवार की सुबह परिजनों एवं गांव के ग्रामीणों के द्वारा चक्रधर नगर पुलिस को इस घटना से अवगत कराया गया जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। साथ ही साथ वन्यप्राणियों के शिकार के लिये जंगल में करंट बिछाने के मामले में पुलिस ने गेंन्दु मिंज को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
लगातार दी जाती है समझाईश
छोटे रेगडा के सरपंच ने बताया कि कई बार गांव के ग्रामीणों को इस तरह के कार्य से दूर रहने की समझाईश दी जा चुकी है। इस तरह के कार्य से कभी वन्यप्राणियों के अलावा कभी-कभार इंसान भी इसकी चपेट में आकर असमय अपनी जान गंवा देते हैं। बीती रात हुई घटना भी इस तरह की है जंगल में करंट लगाने वाला ही करंट की चपेट में आकर काल के गाल में समा गया।
घटना को छुपाने का हुआ प्रयास
बताया जा रहा है कि सोमवार की देर रात वन्यप्राणी के शिकार के लिये बिछाये गए करंट की चपेट में आकर सूरज किस्पोट्टा की मौत के बाद परिजनों ने घटना को छुपाने के इरादे से पहले घर में ही उसके मौत होनें की बात कही गई। लेकिन जंगल में शिकार के लिये बिछाये करंट प्रवाहित तार के चपेट में आने की मौत होनें की बात सामने आ गई।
आदतन शिकारी था मृतक- रेंजर
इस संबंध में रायगढ़ वन परिक्षेत्र की रेंजर श्रीमती लीला पटेल ने बताया कि मृतक आदतन शिकारी था। कई बार उसे रंगे हाथ पकड़ने का प्रयास किया गया था। इस बार खुद ही अपने ही बिछाए तार में फंस गया। विद्युत विभाग कि सूचना पर पुलिस एवं फोरेस्ट के स्टाफ मौके पर पहुंचे। घटना राजस्व भूमि पर घटित हुई है। चक्रधर नगर थाने की पुलिस टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।
यहां देखिये वीडियो में जंगल में किस तरह लगाते हैं करंट