Home आपकी बात घरघोड़ा तहसील जुनाडीह प्रथामिक स्कूल के शिक्षक के करस्तानी से बच्चों के भविष्य पर ताला

घरघोड़ा तहसील जुनाडीह प्रथामिक स्कूल के शिक्षक के करस्तानी से बच्चों के भविष्य पर ताला

by Naresh Sharma

रायगढ़। शिक्षा के मंदिर स्कूल में शराब पीकर स्कूल आने वाले शिक्षक के चलते बच्चों का भविष्य अंधकार में होने की स्थिति में है। यह हालत घरगुड़ा तहसील के जुनाडीह प्राथमिक स्कूल की स्थिति में नजर आ रहा है। इसे लेकर स्कूली बच्चों के स्वजन छात्रों के भविष्य को लेकर चिंतित है।


ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया की शिक्षक धर्मेन्द्र सिंह भाटिया (प्रधान पाठक) प्राथमिक शाला जूनाली विकासखंड परपोड़ा जिला रायगढ़ (छत्तीसगढ) में पदस्थ है। शिक्षक भाटिया पदोन्नत होकर जब से इस शाला में आए है हमेशा शराब पीकर आते ह। और शिक्षक पंजी में हस्ताक्षर करके चला जाते है कभी बच्चों को नहीं पढ़ाते है और न कभी शाला समय तक उपस्थित रहे है।


इस स्थिति पर शिक्षक भाटिया को शाला विकास समिति के सदस्यगण एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा शराब पीकर शाला नहीं आने के लिए कई बार मना कर चुके हैं, समझाईस दे चुके है, परन्तु उसकी आदत में किसी प्रकार का सुधार की नहीं हुआ । इन परिस्थितियों को लेकर दो माह पहले जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी सौंप चुके हैं। जिसमे बच्चो की पढ़ाई लिखाई पर बुरा असर पड़ने की चिंता जताए है। इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है वही बुधवार को भी शिक्षक के जल्दी चले जाने से स्कूल में ताला लटका रहा जिसे लेकर बच्चों के परिजनों में काफी नाराजगी देखने की मिली। वे शिक्षक पर कार्रवाई के लिए जल्दी समस्या को लेकर नए कलेक्टर से मिलने की कवायद में हैं।

related posts