रायगढ़। रायगढ़ जिले में एक ट्रक चालक के द्वारा अपने ही अपने मालिक को हजारों का रूपये का चुना लगाने का मामला सामने आया है। वाहन मालिक की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। मामला कोतरा रोड़ थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कृष्णा विहार कालोनी निवासी अंकुश अग्रवाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसके नाम से ट्रक क्रमांक सीजी 13 एआर 6626 है। 23 जुलाई को करीब 09 बजे सुबह जीपीएस से गाडी को देखा तो जीपीएस बंद बताया और ड्रायवर का मोबाईल नं. भी बंद आया।
जिसके बाद उर्दना के पास जाकर देखा तो गाडी खडी थी ड्रायवर नही था तथा गाडी मे करीब 300 लीटर डीजल, बैटरी एवं जैक नही था जिसकी कीमत लगभग 80 हजार रूपये है,जिसे मेरा चालक यशबिर कुमार राम के द्वारा चोरी कर लिया गया है। अंकुश अग्रवाल ने यह भी बताया कि ट्रक चालक यसबिर कुमार 12 से 15 दिन से उसका गाड़ी चला रहा था।
बहरहाल गाड़ी मालिक की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने संदेही ट्रक चालक के खिलाफ 303 (2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर चालक की पतासाजी में जुट गई है।