Home छत्तीसगढ़ कड़ी मेहनत व धैर्य से मिलेगी मंजिल: महावीर अग्रवाल, ट्विंकल स्टार स्कूल में वार्षिक उत्सव संपन्न, विद्यार्थियों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

कड़ी मेहनत व धैर्य से मिलेगी मंजिल: महावीर अग्रवाल, ट्विंकल स्टार स्कूल में वार्षिक उत्सव संपन्न, विद्यार्थियों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

by Naresh Sharma

रायगढ़। ट्विंकल स्टार स्कूल का वार्षिकोत्सव स्थानीय पॉलिटेक्निक ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. राजू अग्रवाल थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सुशील मित्तल, सुरेशा चौबे, समाजसेवी महावीर अग्रवाल उपस्थित थे।

अतिथियों ने मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उसके बाद बच्चों सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों ने पुलवामा हमला, गरीबी का मुकाबला, भारतीय संस्कृति, और सामाजिक एकता का संदेश दिया। विभिन्न प्रांतों के संस्कृतिक नृत्य और लोक नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। शिक्षा सत्र के दौरान प्रमुख उत्कृष्टता प्रदर्शन के लिए छात्रों को पुरस्कृत किए गए।
विशिष्ट अतिथि समाजसेवी महावीर अग्रवाल अग्रवाल ने स्कूल की सराहना करते हुए बच्चों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने बच्चों को मोटिवेट करते हुए परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा का बिलकुल भी तनाव न लें। अपना लक्ष्य सामने रखा कड़ी मेहनत व धैर्य के साथ आगे बढ़ें। आपको सफलता अवश्य मिलेगी। डॉ. राजू अग्रवाल सहित अन्य अतिथियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की सराहना की।

related posts