रायगढ़। बीती रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। परिजनों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बरलिया निवासी प्रदीप गुप्ता 24 साल ने बीती रात 8 बजे के आसपास गांव में लगे टावर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रात में युवक का शव फंदे पर लटका देख पूरे गांव में सनसनी फैल गई। जिसके बाद गांव के ग्रामीणों ने पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। मृतक युवक के भाई ने बताया कि कल रक्षाबंधन के अवसर पर वह अपने ससुराल गया हुआ था और बरलिया गांव में कल ही झुला मेला हो रहा था। जिसमें आसपास अन्य गांव के लोग भी आये हुए थे।
मृतक युवक के परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि प्रदीप का पड़ोस के गांव में रहने वाली एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, कल शाम लड़की का भाई अन्य दो अन्य साथियों के साथ गांव में मेला देखने पहुंचा था इस दौरान प्रदीप के साथ उनका विवाद भी हुआ था। संभवत: इसी वजह से क्षुब्ध होकर प्रदीप ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली होगी।
बहरहाल पुलिस ने इस मामले में मर्ग पंचनामा कार्रवाई पश्चात मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए परिजनों से पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।