रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बुधवार की सुबह घर में काम करने वाली बाई ने फिल्मी अंदाज में अपने साथियों के साथ महिला को बंधक बनाकर नगदी रकम समेत लाखों रूपये के सोंने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गई। इस घटना के कुछ घंटे बाद ही चक्रधर नगर पुलिस एवं साइबर सेल की टीम ने आरोपियों को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार करके पूछताछ कर रही है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के पहाड़ मंदिर के पास स्थित सुर्या विहार कालोनी में बुधवार की सुबह तकरीबन 9 बजे उसी घर में काम करने वाली लडकी अपने अन्य साथियों के साथ चेहरे के कपडा ढककर मकान में दाखिल हुई और फिर मकान मालकिन को बंधक बनाते हुए घर के आलमारी में रखे 50 हजार रूपये की नगदी के अलावा करीब 5 लाख रूपये के सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए।
क्रेशर का काम करने वाले दिनेश कुमार पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और रायगढ़ के सुर्या विहार कालोनी में अपनी पत्नी के साथ रहते हैं दिनेश के दो बेटे हैं और दोनों बैंगलोर में रहकर पढाई कर रहे हैं। दिनेश कुमार की पत्नी शालिनी अग्रवाल बुधवार की सुबह घर में अकेली थी इसी दौरान आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही इस घटना को अंजाम देने वाली लडकी दिनेश कुमार के घर में काम में लगी थी। इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और तत्काल मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के चक्रधर नगर पुलिस एवं साइबर सेल की टीम पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने के शहर से बाहर जाने वाले मार्गो में पुलिस ने आरोपियों को ढूंढ रही थी इसी दौरान रायगढ़ रेलवे स्टेशन में पुलिस ने घर में काम करने बाई और उसके दो अन्य साथी को गिरफ्तार कर थाने ले आकर पूछताछ कर रही है। पुलिस बुधवार की देर शाम तक इस मामले का खुलासा कर सकती है।