Home छत्तीसगढ़ सो रही अपनी ही माँ को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, महुआ बंटवारे की बात को लेकर हुआ था विवाद, आरोपी…पढ़िये पूरी खबर

सो रही अपनी ही माँ को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, महुआ बंटवारे की बात को लेकर हुआ था विवाद, आरोपी…पढ़िये पूरी खबर

by Naresh Sharma

Raigarh News रायगढ़। रायगढ़ जिले के आदिवासी बाहुल्य इलाकों में छोटी-छोटी बातों को लेकर अक्सर बड़ी घटनाएं सामने आते रही है। इसी बीच महुआ बंटवारे की बात को लेकर हुए विवाद के बाद एक बेटे ने सो रही अपनी ही मां को डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला कापू थाना क्षेत्र का है।


इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के कापू थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम धौराडांड निवासी चमरू राम बैगा 60 साल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 28 अपै्रल की देर रात उसकी पत्नी ढरको बाई 55 साल को उसके ही बेटे जनेव सिंह बैगा 30 साल ने डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। चमरू राम बैगा ने बताया कि जनेव सिंह बैगा अपनी पत्नी के साथ अलग रहता है। अपने खेत का महुआ बीनने के बाद वे लोग आपस में महुआ का बंटवारा नही किये थे इस बीच 28 अपै्रल को महुआ बंटवारा करने के लिए जनेव सिंह बैगा ने कहा तो उसकी मां ढरको बाई बैगा ने बाद में महुआ का बंटवारा करने की बात कही जिसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया था।


इस बीच घर के सभी सदस्य रात में खाना खाकर अपने-अपने कमरे में सोने चले गए इसी बीच रात करीब 11 बजे रात्रि में जनेव सिंह बैगा ने घर बाड़ी में लगाये लकड़ी का डंडा को उखाड़ कर सो रही ढरको बाई के सिर में ताबड़तोड हमला कर दिया जिससे सिर में गंभीर चोट पहुंचने और खून अधिक बहने की वजह से रात करीब 12 बजे महिला की मौत हो गई।


बेटे के द्वारा अपनी ही मां की हत्या करने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन पर हत्या के गंभीर अपराध में त्वरित कार्रवाई आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कापू निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम एवं हमराह स्टाफ की विशेष भूमिका रही है ।

related posts