कोरबा। शुक्रवार की रात शौच के लिये बेवा महिला का अपहरण कर उसे जंगलों में ले जाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के रजगामार चैकी में एक बेवा महिला शौच करने के लिये घर से बाहर निकली थी। इसी दौरान उसे क्षेत्र में ही रहने वाले सोहन व राम किशन खड़े मिले। दोनों युवकों ने अधेड़ महिला को अपने साथ चलने की बात कही। उसके विरोध जताने पर युवकों ने जबरिया बाइक में बिठा लिया।
आरोपियों के द्वारा महिला को अपने साथ समीप ही स्थित छछान झोरखी जंगल के उपर सागौन बाड़ी ले गए, जहां युवकों ने बारी बारी से दुष्कृत्य को अंजाम दे दिया। इस दौरान युवकों ने महिला को धमकी भी दी। पीड़िता के चीखने चिल्लाने पर गांव के कुछ युवक मौके की ओर जा पहुंचे। बदमाश स्कूटी में कुछ लोगों को आते देख मौके से भाग निकले। गांव के युवकों को पीड़िता ने आपबीती बताई। वे पीड़िता को घर ले गए, जहां उसने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। मामले की सूचना मिलते ही रजगामार पुलिस के कान खड़े हो गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। मामले में पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
इस संबंध में कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि राजगामा चैकी क्षेत्र अंतर्गत एक मामला आया जिसमें महिला शौच के लिए बाहर निकली हुई थी इस दौरान युवकों ने बाइक में बैठ कर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना का अंजाम दिया गया आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच कार्यवाही की जारी है।