Home छत्तीसगढ़ ट्रेलर से टकरा जाने की घटना में बाईक सवार ग्रामीण की मौत, दशकर्म कार्यक्रम से घर लौटते समय हुआ हादसा

ट्रेलर से टकरा जाने की घटना में बाईक सवार ग्रामीण की मौत, दशकर्म कार्यक्रम से घर लौटते समय हुआ हादसा

by KhabarDoot Desk

रायगढ़। रायगढ़ जिले में बीती रात दशकर्म कार्यक्रम से घर लौटते समय सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर से टकरा जाने की घटना में बाईक सवार एक ग्रामीण की मौत हो गई। इस घटना के बाद आज आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना स्थल पर चक्काजाम कर दिया। जिससे सड़क के दोनों ओर भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई। मामला तमनार थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बुडिया निवासी जेल सिंह सिदार बीती रात 9 बजे के आसपास दशकर्म कार्यक्रम से वापस अपने घर लौट रहा था। बताया जा रहा है कि बाईक सवार जब गोढ़ी रोड इंडेन गैस एजेंसी के आगे पहुंचा ही था कि सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर से वह सीधे जा टकरा। इस दौरान सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था इसी बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

वाहनों की लगी लंबी कतार
सड़क हादसे में ग्रामीण की मौत हो जाने के बाद मृतक के परिजनों के अलावा स्थानीय ग्रामीणों ने रात 10 बजे से ही भारी वाहन की चपेट में आकर आये दिन हो रहे सड़क हादसो को लेकर एवं मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि दिलाये जाने की मांग को लेकर चक्काजाम शुरू कर दिया था। जिसके बाद इस मार्ग में भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई और उद्योगों में परिवहन पूरी तरह से ठप्प हो गया था।
12 बजे समाप्त हुआ चक्काजाम
आज सुबह लैलूंगा विधायक विद्यावती सिदार ग्रामीणों के चक्काजाम को समर्थन देने पहुंची। इस दौरान तमनार पुलिस टीम के अलावा प्रशासनिक टीम के द्वारा तत्कालिक सहायता राशि दिये जाने के बाद ही ग्रामीणों ने दोपहर 12 बजे के आसपास चक्काजाम समाप्त किया। तब इस मार्ग में भारी वाहनो का परिचालन शुरू हो सका।

related posts