Home छत्तीसगढ़ खरसिया में मारवाड़ी महिला सम्मेलन का तीज उत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया

खरसिया में मारवाड़ी महिला सम्मेलन का तीज उत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया

by KhabarDoot Desk

खरसिया अग्रसेन भवन में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन का तीज उत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थी शक्ति से उषा अग्रवाल जी राष्ट्रीय पर्यावरण प्रमुख , विशिष्ट अतिथि सरोज अग्रवाल जी सुशीला अग्रवाल जी m,g कॉलेज प्रोफेसर ,विभा अग्रवाल जी आर्ट ऑफ लिविंग टीचर कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके किया गया गणेश वंदना मंच की सचिव रीना गर्ग के मधुर आवाज से किया गया मंच संचालन की प्रतीति साहित्य प्रमुख श्रीमती अनामिका अग्रवाल सचिव श्रीमती रीना गर्ग, मंच का पहला कंपटीशन प्रोग्राम था सावन क्वीन जिसको शाखा अध्यक्ष श्री मति ऋतु बंसल ने बहुत ही सुंदर ढंग से मंच पर प्रोग्राम को करवाया। सावन क्वीन में पहला स्थान उर्वशी अग्रवाल जी ने प्राप्त किया और दूसरा स्थान उमंग गुप्ता जी ने प्राप्त किया जिनको समिति के तरफ से सुंदर गिफ्ट क्राउन पहनकर शेष लगाकर और शील्ड से सम्मान किया गया । दूसरा कंपटीशन प्रोग्राम था मारवाड़ी गाने पर डांस प्रतियोगिता जिसमें दो टीम बनाई गई थी महिला और गर्ल्स की। महिला डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया उर्वशी अग्रवाल ने और दूसरा स्थान प्राप्त किया मंच की सचिव रीना गर्ग ने। गर्ल्स कंपटीशन में पहला स्थान प्राप्त किया रूही अग्रवाल ने और दूसरा स्थान प्राप्त किया श्रीसा मित्तल ने।
सावन क्यूंन ,डांस प्रतियोगिता का जजमेंट मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ,डांस टीचर पूर्णिमा शर्मा सभी ने मिल कर किया ।अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शाखा के द्वारा मेंबर के जितने भी बच्चे मेधावी निखिल अग्रवाल,वैभव अग्रवाल ,नवीन अग्रवाल, ईसा अग्रवाल,चिराग अग्रवाल,रितिका अग्रवाल सभी छात्र-छात्राओं का सम्मान मोमेंटो प्रमाण पत्र से किया गया । मंच का तीसरा प्रोग्राम था तीज हाउजी जिसको प्रांतीय सहसचिव राखी अग्रवाल जी के द्वारा बहुत सुंदर तारीखें से खेलाया गया। जितने भी प्रोग्राम के विजेता थी सभी को मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि शाखा अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष सरक्षिकाओं के द्वारा सभी को उपहार स्वरूप मोमेंटो दिया गया। प्रोग्राम मै आई सभी महिलाओं के लिए नाश्ता की व्यवस्था की गई । सभी महिलाओं ने इस कार्यक्रम की बहुत तारीफ की
शाखा अध्यक्ष रितु बंसल जी ने बताया कि इस भाव्या तीज प्रोगाम को सफल बनाने में सबसे बड़ा सहयोग दिया मंच संरक्षिका वंदना अग्रवाल ने और पूरा मेहनत और समय दिया राखी अग्रवाल,रीना गर्ग, अनामिका अग्रवाल,मंजू बंसल,मीनू मित्तल,ममता बंदोरा,पूनम गर्ग,बबीता गुप्ता अमिता नूतन,मंच की शोभा को गौरव शाली बनाया संरक्षिका पुष्पा अग्रवाल,गायत्री अग्रवाल जी ने संगीता नूतन के साथ सभी मेंबरों की सक्रिय उपस्थिति रही।

related posts