Home आपकी बात सुनील रामदास ने होटल अंश में पत्रकारों के बीच मनाया जन्मदिवस और होली मिलन

सुनील रामदास ने होटल अंश में पत्रकारों के बीच मनाया जन्मदिवस और होली मिलन

by Naresh Sharma

रायगढ। छत्तीसगढ़ के रायगढ जिला की माटी के पुत्र सफल उद्योगपति की उपाधि प्राप्त कर चुके प्रसिद्ध युवा उद्योगपति व्यवसायी कांट्रेक्टर राम मंदिर समिति रायपुर के उपाध्यक्ष सुनील रामदास अग्रवाल ने 10 मार्च को अपने जन्मदिवस को कुछ खास करने की ठानी और सुबह से घर से निकले, इस सफल व्यवसायी ने अपनो ,शुभ चिंतकों ,मित्रो से मुलाकात कर रात्रि आठ बजे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ याने पत्रकार बिरादरी रायगढ को स्वयं अपने मोबाइल्स से फोन करके पत्रकार साथियों को होटल अंश में होली मिलन मनाने आमंत्रित किया रात्रि साढ़े आठ बजे से होली मिलन कार्यक्रम शुरू हुआ और सभी पत्रकार साथियों ने सुनील रामदास अग्रवाल को गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली के साथ सुनील भाई को जन्मदिन की बधाई दी ।


वरिष्ठ पत्रकार हरेराम तिवारी ने कार्यक्रम की कमान संभाल कर नरेश शर्मा,दिनेश मिश्र,विनय पांडेय,युवराज सिंह आजाद,प्रेम नारायण मौर्य, पुनिराम रजक, संजय बोहिदार , शेख ताजीम, राजेश रंजन सिन्हा, महादेव पड़िहारी, अर्चनालाल को बोलने के लिए आमंत्रित किया सभी ने सुनील की जिंदादिली के कसीदे सुनाए इसके पूर्व सुनील रामदास अग्रवाल ने अपने परिवार की कहानी खरसिया में जन्म लेने से सारंगढ़, पत्थलगांव, के बाद रायगढ में पिता स्वर्गीय रामदास अग्रवाल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर गरीबी से अमीरी तक के सफलता प्राप्ति के किस्से सुनाए इसके बाद पिता स्वर्गीय रामदास अग्रवाल के सानिध्य में राजनीति के गुर सीखे राजनैतिक दलों के बड़े से बड़े नेता को सामने से देखा और उनके तीनो बेटों ने कोरोना काल मे रायगढ जिले के प्रशासन और आम जनता के बीच सेतु की तरह कार्य किया जिसकी जिले भर और राज्य के लोगो ने देखा।


पत्रकारिता को समझने वाले सुनील भाई ने पत्रकार बिरादरी से अपने मधुर संबंध को भी आज बताया कि अगर कोई आप को नकार रहा तो समझो आप एक दिन सकारात्मक बन कर आगे सफलता हासिल करोगे। बिजनेस करते वक्त एक दिन आया जब धर्मपत्नी को एक हिस्से में कैंसर जैसी घातक बीमारी ने जकड़ा तब सभी कार्य छोड़कर 6 महीने मुम्बई रहकर अपनी जीवन सगनी का कीमो करवाकर रायपुर और रायगढ लौटकर उसको बीमारी से मुक्ति दिलवाई । पुत्री के बड़े होने पर दामाद खोजने निकला और एक दिन उसका भी विवाह किया।राजनीति सूझबूझ में पकड़ रखने वाले सुनील खासे लोकप्रिय है।


हिंदुत्व विचारधारा के ध्वज वाहक उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के साथ भी सुनील रामदास के मधुर संबन्ध है वही जशपुर राजघराने के पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव से आत्मीय संबन्ध थे । अब बेटे भाइयों के बच्चों के साथ रायपुर में बिज़नेस को संभालते है। पत्रकार आज जनता के लिए कार्य करते है ये समाज का आईना है। इनसे दूर में कभी नही रह सकता आज मेरे जन्मदिन पर रायगढ के पत्रकार भाइयों की उपस्थिति से पता चलता है ।


होली मिलन में बयार के संपादक श्री सुभाष त्रिपाठी ,वरिष्ठ पत्रकार हरेराम तिवारी,नरेश शर्मा,दिनेश मिश्र,विनय पांडेय,युवराज सिंह आजाद,प्रेम नारायण मौर्य,प्रवीण त्रिपाठी,पुनिराम रजक,प्रेस क्लब सचिव नवींन शर्मा,महेश शर्मा, गणेश अग्रवाल,संजय बोहिदार ,राजेश जैन,अनिल आहूजा ,चूड़ामणि साहू, राकेश स्वर्णकार,सत्यजीत घोष,भूपेंद्र सिंह चौहान ,राजेश रंजन सिन्हा,पंकज तिवारी,मनीष अग्रवाल,आलोक पांडेय,अमित पांडेय,साकेत पांडेय,विकास पांडेय,महादेव पड़िहारी ,नवरत्न शर्मा,प्रकाश थवाईत,कृष्णा मिश्रा,भीमसेन तिवारी, नीरज तिवारी,विपिन राय, चितरंजन सिंह ,सुरजीत कौर, प्रमोद यादव,ज्योति ठाकुर,सिमरन पनगरे,निमेष पांडेय,भूपेंद्र ठाकुर,विपिन सवानी,राजा खान,मुरली बहिदार,लक्की गलहोत,असीम मंडल,जितेंद्रसोनी, श्रीपाल यादव,हरपाल सिंह खूंटे,संजय साहनी ,जयदीप लहरे प्रसिद्ध फोटोग्राफर कमल शर्मा सहित अधिकांश पत्रकार सुनील भाई के होली मिलन और जन्मदिन के अवसर पर होटल अंश में उपस्थित थे।

related posts