Home छत्तीसगढ़ चांदमारी शक्ति केंद्र में भाजपा के मजबूती के लिए सुभाष पांडे ने बैठक ली एवं कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया

चांदमारी शक्ति केंद्र में भाजपा के मजबूती के लिए सुभाष पांडे ने बैठक ली एवं कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया

by Naresh Sharma

छत्तीसगढ़। नगर निगम के पूर्व सभापति एवं वरिष्ठ पार्षद सुभाष पांडे ने आज चांदमारी क्षेत्र के शक्ति केंद्र में भूत शक्ति का सशक्तिकरण के लिए आवश्यक बैठक ली विस्तारक के रूप में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश की आजादी के बाद प्रथम बार भारतीय जनता पार्टी ने देश के महामहिम राष्ट्रपति के पद पर श्रीमती द्रौपदी मुरमू अनुसूचित जनजाति की महिला को बनाकर देश का गौरव बढ़ाया है। भूत सशक्तिकरण के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र में भारतीय जनता पार्टी समाज के सभी वर्गों को समावेश कर उनकी सहभागिता सुनिश्चित करेगी विगत 9 वर्षों से केंद्र सरकार के कल्याणकारी एवं जनहित के कार्यों का लाभ आम जनता को मिल रहा है। ऐसे लाभार्थियों का पहचान कर उन्हें पार्टी की विचारधारा से जोड़ने का काम मतदान केंद्र स्तर पर करना है राज्य में कांग्रेस की सरकार की विफलता एवं वादाखिलाफी के विषय में आम जनता को संवाद कर अवगत कराना है। उक्त बैठक में वार्ड के पूर्व पार्षद श्रवण सुधार भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता बृज किशोर शर्मा सुरेंद्र निषाद चिंटू साबरी अभिषेक शर्मा एवं महिला कार्यकर्ता श्रीमती कल्पना यादव बाबा खान मंजू यादव श्रीमती भागीरथी नीरज बैरवा तथा टिकरापारा क्षेत्र के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

related posts