रायगढ़। अज्ञात चोरों ने बंद पड़े दुध डेयरी में घुसकर हजारों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक कोतरा रोड थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि कुरमापाली में उसकी दुध डेयरी की दुकान है। जिसे वह 2020 में बंद कर दिया है। लेकिन डेयरी में दुध निकालने का मशीन, जनरेटर, कूलर, लकड़ी का तखत, सिलिंग फैन, बर्तन के अलावा अन्य सामान को ताला बंद करके रखा था। साथ ही डेयरी के चारो तरफ फेन्सिंग बाउण्ड्री बना हुआ है।
पीडित ने बताया कि डेयरी के ठीक सामने उसका पेट्रोल पम्प भी है। बीच बीच में वह डेयरी जाकर सामानों को चेक करते रहता है। पीड़ित ने बताया कि पिछले दिनों वह डेयरी में रखे जनरेटर को निकालने पहुंचा था लेकिन वजन अधिक होने की स्थिति में वह उसे निकाल नही सका।
इस बीच 26 मई को जब सामान निकालने दोबारा पहुंचा तो देखा कि अज्ञात चोरों ने फेन्सिग बाउण्ड्री को काटकर कमरे में लगा ताला को तोडकर सभी सामानों की चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। आसपास काफी खोजबीन करने के बावजूद चोरी गए सामानों के नही मिलने के पश्चात पीड़ित ने कोतरा रोड थाने में उक्त मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। चोरी गए सामानों की कीमत करीब 90 हजार रूपये बताई गई है।
बहरहाल पीड़ित की शिकायत के बाद कोतरा रोड पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 303(2) 331(4) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।
सुने मकान से 52 हजार की चोरी
इसी तरह की दूसरी घटना में सेतराम यादव निवासी बड़े गुमडा ने घरघोडा थाने में सूचना देते हुए बताया कि वह रेल्वे साईडिंग में ट्रांसपोर्टर अजय पांण्डेय के पास आने जाने वाले गाडियों की देख रेख का काम करता है। 09 जून की रात 9 बजे से सुबह 9 बजे तक उसका ड्यूटी था। सेतराम ने बताया कि 10 जून की सुबह साढ़े 5 बजे उसके पिता ने उसे फोन करके बताया कि अज्ञात चोर उसके घर में घुसकर सारे सामानो को छितर-बितर कर सोने, चांदी के जेवरातों के अलावा नगदी रकम लेकर फरार हो गया है। पीड़ित ने बताया कि इस सूचना के बाद जब वह मौके पर पहुंचा तो देखा कि पेटी में रखे सोना का फुली 04 नग, सोने का माला 02 नग, सोने का चैन 01 नग, चांदी का मंगलसूत्र 01 नग, चांदी का पायल 01 जोड़ा, चांदी का बिछवा 04 नग, चांदी की अंगूठी 03 नग, कांस का टाशक 03 नग, पीतल का खुरमी 01 नग, कांस का लोटा के अलाव नगदी रकम 10 हजार रूपये को मिलाकर लगभग 52 हजार की चोरी हो चुकी थी। पीड़ित की रिपोर्ट के बाद घरघोड़ा पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।