रायगढ़। जिले की धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम नागदरहा में गुरूवार की दोपहर तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटने की घटना में दो दर्जन से भी अधिक महिलाएं घायल हो गई। घायलों को सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ में भर्ती कराया गया जहां से कुछ लोगों को बेहतर इलाज के लिये रायगढ़ मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया है। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार की दोपहर धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम नागदरहा से एक पिकअप वाहन में सवार होकर गांव की दो दर्जन से अधिक महिलाएं एक दशकर्म कार्यक्रम में शामिल होनें के लिये ग्राम दुर्गापुर जाने के लिये निकली थी। पिकअप वाहन जब गांव के पुल के पास पहुंची ही थी वाहन चालक तेज गति पर नियंत्रण हो बैठा और फिर वाहन लहराते हुए पलट गई। इस घटना में पिकअप में सवार महिलाएं व कुछ युवतियों को चोट आई है। अचानक हुए इस हादसे से मौके पर घायलों की चीख पुकार मच गई। इस घटना की जानकारी जैसे ही धरमजयगढ़ थाने पुलिस टीम को लगी सभी घायलों को सबसे पहले दो एंबुलेंस के माध्यम से पहले धरमजयगढ़ के सविल अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया जहां से 07 महिलाओं को बेहतर उपचार के लिये रायगढ़ मेडिकमल कालेज रिफर किया गया है।
7 महिलाओं को मेडिकल कालेज में चल रहा उपचार
पिकअप पलटने की घटना में घायल महिलाओं श्रीमती फारस कुंवर पति शिव कुमार उम्र 42 वर्ष निवासी नागदरहा, हीरामोती राठिया पति भजन सिह राठिया उम्र 55 वर्ष निवासी नागदरहा, श्रीमती लीलावती राठिया पति नारायण सिंह राठिया उम्र 55 वर्ष निवासी नागदरहा, हीरामोती राठिया पति भजन सिह राठिया उम्र 55 वर्ष निवासी नागदरहा, श्रीमती लीलावती राठिया पति नारायण सिंह राठिया उम्र 55 वर्ष निवासी नागदरहा, जमीला राठिया पति कृष्णलाल राठिया उम्र 35 वर्ष सा0 नागदरहा, श्रीमती रजीता राठिया पति धनसाय राठिया उम्र 55 वर्ष सा0 नागदरहा, श्रीमती ईतवारी बाई पति नंदलाल राठिया उम्र 45 वर्ष निवासी नागदरहा को मेडिकल कालेज रायगढ़ में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है।
आरोपी वाहन चालक फरार
इस घटना के बाद से पिकअप चालक मौके से फरार हो गया है। धरमजयगढ़ पुलिस आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। आरोपी पिकअप चालक के खिलाफ धरमजयगढ़ पुलिस ने धारा 279, 337 के तहत मामला दर्ज कर लिया है