रायगढ़। रायगढ़ शहर के सावित्री नगर मार्ग पर पिछले सप्ताह भर से एक बड़े धन्ना सेठ द्वारा अपनी निजी जमीन को पाटने के लिये आसपास के क्षेत्र से अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा है। दिन व रात डंपर व टेªक्टरों के जरिये मिट्टी का परिवहन जारी है। इतना ही नही जिस जगह यह अवैध पटाई का काम किया जा रहा है उस जमीन पर विद्युत विभाग का ट्रांसफार्मर भी पूरी तरह कब्जे में आ गया है। सडक के ठीक किनारे चल रहे इस अवैध कार्य को रोकने के लिये निगम या जिला प्रशासन के कोई भी अधिकारी झांकने तक नही आ रहे।
वो कहते हैं न जब सेठ का काम हो तो कोई उसके काम को रोकना तो दूर वहां झांकने तक की हिम्मत नही करता। ठीक यही बात सावित्री नगर के पास चल रहे अवैध मिट्टी खनन व पटाई के काम से दिखाई पड रहा है। जानकारी के अनुसार बीते सप्ताह भर से सावित्री नगर, बेनीकुंज के ठीक पीछे जमीन मालिक द्वारा अपनी जमीन में सैकड़ो टेªक्टर व डंपर के जरिये मिट्टी की ढुलाई का सहारा लेते हुए पाटने में लगा हुआ है। लेकिन दिन व रात चल रहे इस अवैध कार्य को रोकने के लिये सभी अधिकारियों के कानों में जूं तक नही रेंग रही है। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि खनिज अधिकारी को इसकी जानकारी दी गई थी लेकिन विभाग के तरफ से यहां कोई भी अधिकारी जांच तो दूर देखने तक नही आया जिसके कारण अब यहां के मिट्टी जेसीबी द्वारा पाट दी गई है और अभी भी डंपरों के जरिये मिटटी का परिवहन आसपास के इलाकों से लगातार जारी है।
ट्रांसफार्मर भी आया जमीन मालिक के कब्जे में
बेनीकुंज सावित्री नगर के मुख्य मार्ग से लगी इस जमीन के भीतर विद्युत विभाग का ट्रांसफार्मर भी लगा हुआ है। लेकिन जमीन मालिक ने नियमों का ताक में रखकर अवैध मिट्टी की पटाई से उस जगह को भी पाट दिया है और अब खंबे व ट्रांसफार्मर धीरे-धीरे जमीन को छू रहे हैं जहां कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है।