Home मध्यप्रदेश Snake Bite News: घर में खेल रहे दो मासूमों की सांप के डंसने से मौत

Snake Bite News: घर में खेल रहे दो मासूमों की सांप के डंसने से मौत

by Naresh Sharma

Snake Bite News: मुरैना. पहाडग़ढ़ थाना क्षेत्र के मामचोन गांव में रविवार की सुबह घर में खेल रहे दो मासूम बच्चों को जहरीले सांप ने डंस लिया। परिवार के लोग उन्हें अस्पताल ले जा पाते, उससे पहले ही दोनों की मौत हो गई। स्वजन ने बच्चों को डंसने वाले सांप को भी मौके पर ही मार दिया। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक मामचोन गांव निवासी मनीष श्रीवास के 7 साल की बेटी रिया और 5 साल का बेटा दिव्यांश घर में ही खेल रहे थे, इसी बीच एक जहरीले सांप ने दोनों ही बच्चों को डंस लिया। बच्चों के चिल्लाने पर स्वजन इकट्ठा हो गए तो मौके पर सांप दिखाई दिया, तो उसे लाठियां से पीट कर मार दिया। वहीं बच्चों को लेकर अस्पताल लेकर आए, जहां कुछ देर बाद ही दोनों बच्चों ने दम तोड़ दिया। एक साथ दोनों बच्चों की मौत के बाद स्वजन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पुलिस ने शवों को पीएम हाउस भिजवाया। वही मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

related posts