Home मध्यप्रदेश Sidhi Crime : सीधी जिले में मां ने 6 वर्षीय बालक को गले में फंदा लगाकर उतारा मौत के घाट

Sidhi Crime : सीधी जिले में मां ने 6 वर्षीय बालक को गले में फंदा लगाकर उतारा मौत के घाट

by Naresh Sharma

Sidhi Crime : सीधी, सौतेली मां ने 6 वर्षीय मासूम बेटे काे तौलिया से गला घोंटकर मार डाला। इसके बाद खुद जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना सीधी जिले के जमोड़ी थाना के बमुरी कंजहिया टोला की है। शेषमणि मिश्रा थाना प्रभारी ने जमोड़ी दलबल के साथ मौके में पहुंचकर मामला पंजीबद्ध किया। घटना के दौरान दादी मन्नू कोल घर में नहीं था वह मजदूरी के लिए सुबह ही चली गई थी।

राजीव अकेले सो रहा था, दूसरी बहू ने मार डाला

राजीव की 70 वर्षीय आजी दादी रामकली ने बताया कि राजीव पुत्र सुनील कोल निवासी बमुरी कंजहिया टोला रोजाना की तरह मंगलवार की रात खाना खाकर सो गया था। बुधवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे सौतेली मां सरोज पत्नी सुनील कोल सो कर उठी। देखा कि राजीव अकेले सो रहा था। ऐसे वह पास में रखें तोलिया से गला घोंट दिया था।

पहली बहू करीब तीन वर्ष घर छोड़कर चली गई थी

रामकली ने पुलिस को बताया कि सुनील कोल की पहली पत्नी करीब तीन वर्ष घर छोड़कर चली गई थी। दो वर्ष पहले सुनील दूसरी पत्नी सरोज कोल को लेकर घर आया था। पहली पत्नी का बेटा राजीव अपनी दादी मन्नू कोल के साथ रहता था। जिसे सरोज पसंद नहीं करती थी। आए दिन उसके साथ लड़ाई झगड़ा और मारपीट करती थी।

ईर्ष्या और द्वेष के कारण समय पर खाना भी नहीं देती थी

ईर्ष्या और द्वेष के कारण समय पर खाना भी नहीं देती थी। उसे अपने रास्ते से हटाना चाहती थी। इसी कारण से वह सुबह उठी और मौका देख कर जब कोई घर में नहीं था उस दौरान तौलिया से गला घोंट दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई। अपने को फसता हुआ देखकर खुद जहर भी खा लिया था।

पिता और बाबा चेन्नई में करते हैं मजदूरी

राजीव के पिता सुनील कोल और बाबा छोटे लाल कोल कई वर्षों से चेन्नई में जाकर मजदूरी का काम करते हैं। करीब 2 महीने पहले दोनों घर से चेन्नई गए हुए हैं। राजीव की पिता से आए दिन बात होती थी।

सौतैली मां की भी जिला अस्पताल में मौत

थाना प्रभारी जमोड़ी शेषमणि मिश्रा का कहना है कि सुनील की दूसरी पत्नी सरोज कोल ने राजीव के चोलिया से गला घोंट कर हत्या कर दी थी।और खुद जहर खा लिया जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

related posts