Home छत्तीसगढ़ शिव सेना ने पुलिस पर बिल्डर से साठ गांठ का लगाया आरोप
गोवर्धनपुर के रहवासियों ने नवनियुक्त एसपी को ज्ञापन सौप कर की अनिल केड़िया के गिरफ्तारी की मांग

शिव सेना ने पुलिस पर बिल्डर से साठ गांठ का लगाया आरोप
गोवर्धनपुर के रहवासियों ने नवनियुक्त एसपी को ज्ञापन सौप कर की अनिल केड़िया के गिरफ्तारी की मांग

by Naresh Sharma

रायगढ़। गोवर्धनपुर में शमशान भूमि पर कब्जा करने के उद्देश्य से समतलीकरण कराते हुए कब्र को तोड़ने के मामले में बिल्डर अनिल केड़िया तक एक माह में भी पुलिस नही पंहुच पायी है। इस मामले में शिव सेना के जिला सचिव ने कहा कि गिरफ्तारी नही होने से स्पष्ट है कि या तो पुलिस का सूचना तंत्र कमजोर है या फीर पुलिस और अनिल केड़िया के बीच साठ गांठ है और जानबूझकर पुलिस बिल्डर को अग्रिम जमानत के लिए समय दे रही है। पुलिस केवल गरीब व कमजोर लोगो पर ही कानून का जोर दिखाती है और पूंजीपतियों के साथ दोस्ताना व्यवहार करती है। वही गोवर्धनपुर के रहवासियों ने शिव सेना जिला सचिव विजय लकड़ा के नेतृत्व में नवपदस्थ एसपी सदानंद कुमार को ज्ञापन सौप कर बिल्डर अनिल केड़िया की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। इसके साथ ही भू स्वमी पर नही कार्रवाई करने की मांग की गई है। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा कि एफआईआर को एक माह का समय हो गया है। वही दो बार ज्ञापन और पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव भी किया जा चुका है बावजूद इसके पुलिस द्वारा कार्रवाई को आगे नही बढ़ाया जा रहा है जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे है।

related posts