रायपुर। शार्क टैंक इंडिया का सीजन 2 प्रसारित किया जा रहा है। जहां देशभर से लोग अपने टैलंट्स, अपने इनोवेशन, खुद के स्टार्ट-अप्स को लेकर यहां पहुंच रहे है। और शार्क्स को अपने आइडडिया और स्टार्ट-अप्स से प्रभावित कर रहे है, ताकि शार्क्स उनमें इंवेस्टमेंट कर उनको नई ऊंचाई पर पहुंचने में मदद करें। इसी कड़ी में रायपुर के रहने वाले दो व्यक्ति को शार्क टैंक इंडिया में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला, साथ ही शार्क्स से फंड भी हासिल किए हैं।
2018 में बनाई जोफ
दरअसल, डायनेमिक स्पाइस ब्रदर्स और बारतीय मसाला उद्योग में तेजी से उभरती कंपनी जोफ ने नए स्टार्टअप के रूप में रायपुर को नई पहचान दी है। इस स्टार्टअप को पांच में से चार शार्कस से आफर्स मिले हैं। जोफ ने (जोन आफ फ्रेश फूड) के फाउंडर्स ने शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के 28वें एपिसोड में एक करोड़ रुपये जुटाए हैं। ख्यात आंत्रप्रेन्योर और बोट के को-फाउंडर और सीएमओ अमन गुप्ता ने इस स्टार्टअप को 1.25 प्रतिशत की इक्विटी के साथ फंड प्रदान किया। जोफ की स्थापना वर्ष 2018 में रायपुर के द डायनेमिक स्पाइस ब्रदर्स के आकाश और आशीष अग्रवाल ने की थी।
जोफ ने पांच में से चार शार्कस का खींचा ध्यान
व्यावसायिक परिवार में पले-बढ़े दोनों भाइयों ने अपने परिवार के व्यवसायों का कई वर्षों तक कुशलता से प्रबंधन किया। लेकिन स्वयं की इकाई शुरू करने की इच्छा ने उन्हें हस्र लान्च करने के लिए प्रेरित किया। इस स्टार्ट-अप का प्रस्ताव इतना आकर्षक रहा कि इसने शो में पांच में से चार शार्कस का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। साथ ही इसे शुगर कास्मेटिक की सीईओ विनीता सिंह, कोफाउंडर और सीएमओ बोट अमन गुप्ता, सीईओ और कोफाउंडर कार देखो अमित जैन और पीपल ग्रुप के फाउंडर अनुपम मितल से भी व्यक्तिगत आफर्स प्राप्त हुए। गौरतलब है कि बिजनेस से जुड़ी बारीकियों को बताने और स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने वाले सोनी एंटरटेनमेंट के फेमस रियलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ का दूसरा सीजन (Shark Tank India 2) अभी जारी है।