Shahdol News : शहडोल, जिले के वन परिक्षेत्र अमझोर के महुआटोला में अतिक्रमण हटाने गए वनकर्मियों पर पथराव किया गया है, जिसमें तीन वनकर्मी घायल हो गए हैं। घायलों में दो वन रक्षक और एक डिप्टी रेंजर शामिल हैं। आरोपित सुरेश द्विवेदी ने छीना-झपटी की फिर पथराव कर दिया। वनभूमि पर कब्जा करके मकान बनाया जा रहा था। दो मकान पहले बन चुके थे यह तीसरा बनाया जा रहा था।
मामला न्यायालय में भी विचाराधीन है इसके बावजूद आरोपित मकान बना रहा था जिस पर वन विभाग ने आपत्ति की और यह घटना हो गई है। घटना की सूचना सीधी थाना में दर्ज करा दी गई है और मामले की जांच चल रही है। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार वन भूमि पर अतिक्रमण करके मकान बनाया जा रहा था जिसे खाली कराने की कार्रवाई करने वन विभाग का अमला गया था उसी समय यह घटना हो गई है।