Raigarh News: रायगढ़। गुरूवार की सुबह जंगल में एक पेड़ पर नर कंकार मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Raigarh News: इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के छोटे पुरूडीपा के जंगल में गुरूवार की सुबह जंगल गए ग्रामीणों ने पेड़ पर लटकती हुई कंकाल मिलने की जानकारी पुलिस में दी। घटना की सूचना के बाद पूंजीपथरा की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना कर लापता लोगों के संबंध में जांच पड़ताल की तो मृतक की शिनाख्त भगतराम धनवार पिता चमार सिंह 55 साल के रूप में की गई। जो कि बीते 1 फरवरी की सुबह से लापता हो गया था। काफी खोजबीन करने के बावजूद उसका कहीं पता नही चल रहा था।
Raigarh News: गुरूवार की सुबह फांसी में लटकी हुई कंकाल मिलने से संभावना व्यक्त की जा रही है कि मृतक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस मृतक के कंकाल को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।