Home आपकी बात तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से एसईसीएल कर्मचारी की मौत, एक्सीडेंट का वीडियो सीसीटीवी फुटेज में हुआ कैद

तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से एसईसीएल कर्मचारी की मौत, एक्सीडेंट का वीडियो सीसीटीवी फुटेज में हुआ कैद

by Naresh Sharma

रायगढ़। रायगढ़ जिले में तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से बाईक सवार एसईसीएल कर्मचारी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से आरोपी चालक फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के छाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत नवापारा के बुधवार की शाम इंडियन गैस एजेंसी के सामने एक ट्रक चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एसईसीएल कर्मचारी मुरित राम बरेठ 35 साल निवासी गोढ़ी कोरबा हाल मुकाम बोजिया को जोरदार ठोकर मार दी।
किराये के मकान में रहता था मृतक
बताया जा रहा है कि एसईसीएल कर्मचारी मुरित राम बीते कुछ महीनों से बोजिया में किराये के मकान में रहकर एसईसीएल में काम करते आ रहा था। इस दुर्घटना में घटना स्थल पर ही एसईसीएल कर्मचारी की मौत हो गई।
आक्रोशित हो गए थे ग्रामीण
इस मार्ग में भारी वाहनों के चलते आये दिन छोटी मोटी घटनाओं के बाद आज सडक हादसे में एसईसीएल कर्मचारी की मौत हो जाने के बाद गांव के ग्रामीण आक्रोशित हो गए थे। जिन्हें मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों के द्वारा किसी तरह शांत कराया गया।
आरोपी चालक ट्रक लेकर पहुंचा थाने
बताया जा रहा है कि एसईसीएल कर्मचारी को ट्रक से कुचलने के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था जिसके बाद वह स्वय ट्रक सहित थाना पहुंचकर अपने आपको पुलिस के हवाले कर लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल छाल थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और फिर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

related posts